(www.arya-tv.com)बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में एन्टी रैगिंग सेल और विश्वविद्यालय फाइन आर्ट क्लब के संयुक्त तत्वाधान में ‘एन्टी रैगिंग’ विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभागियों ने आकर्षक पोस्टर बनाकर विद्यार्थियों को रैगिंग के खिलाफ आवाज उठाने का संदेश दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एन्टी रैगिंग सेल की चेयरपर्सन प्रो० सुदर्शन वर्मा ने की।
सुदर्शन वर्मा ने विषय पर बात करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय रैगिंग मुक्त परिसर के रूप में कई वर्षों से सक्रिय है और विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम के दौरान आजादी का अमृत महोत्सव समिति की चैयरपर्सन प्रो० शिल्पी वर्मा, विश्वविद्यालय फाइन आर्ट क्लब की अध्यक्ष डॉ० बबिता पाण्डेय, डॉ० शिखा तिवारी एवं विभिन्न प्रतिभागी मौजूद रहे।