वाराणसी में नौ दिने से नहीं मिले हैं कोरोना संक्रमण के पाजिटिव मरीज

Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) वाराणसी जनपद में पिछले नौ दिनों में कोरोना का कोई मरीज नहीं मिला है। मंडलीय हास्पिटल की लैब से बुधवार को 4890 सैंपलों के परिणाम में सभी की रिपोर्ट निगेटिव रही। वर्तमान में सक्रिय काेरोना मरीजों की संख्या दो है। वहीं अब तक 82396 पाजिटिव केस मिले हैं, जिनमें से 81621 स्वस्थ भी हो चुके हैं और 773 की मौत हो चुकी है। वहीं 2365 सैंपल पेंडिंग हैं, जिनके परिणाम का इंतजार है।

9630 लाभार्थियों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

टीकाकरण अभियान के तहत बुधवार को विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में 88 सत्रों का आयोजन कर 9630 लाभार्थियों को प्रतिरक्षित किया गया। इसमें पहली डोज वाले 5070 लाभार्थी व दूसरी डोज लेने वाले 4560 शामिल रहे। इस क्रम में 45 वर्ष से ऊपर के 309 लोगों को टीका लगाया गया। वहीं 18 वर्ष से 44 वर्ष के 9321 लाभार्थियों को प्रतिरक्षित किया गया, जिनमें पहली डोज के 4925 व दूसरी डोज के 4396 लाभार्थी शामिल थे। महिला स्पेशल एक केंद्र पर 116 महिलाओं का टीकाकरण किया गया, जबकि अंतरराष्ट्रीय स्पेशल एक केंद्र पर तीन लाभार्थियों को टीका लगाया गया।

डेंगू का मामला थमा, मलेरिया के मिले दो मरीज

विगत एक सप्ताह से डेंगू का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। मगर बुधवार को तकरीबन एक माह बाद मलेरिया के दो मरीज मिले हैं। जिला मलेरिया अधिकारी शरद चंद पांडेय के मुताबिक जिले में पुष्ट डेंगू मरीजों की संख्या 135 और केवल एक मौत हुई है। मलेरिया के मरीजों की संख्या बढ़कर अब 108 हो गई। 2164 घरों में लार्वा रोधी अभियान चलाया गया। 1797 वाटर टैंक, 1604 कूलर व 1740 रेफ्रिजरेटर प्लेट चेक हुए। 93 क्षेत्रों में फागिंग कराई गई और 133 स्थानों पर एंटी लार्वा का छिड़काव कराया गया।