राजनीतिक संकट: पाक के विदेश मंत्री ने जनता पर छोड़ा फैसला, बोले- समय आ गया, बड़ा फैसला ले देश की जनता

# ## International

(www.arya-tv.com) पाकिस्तान में वर्तमान सरकार को राजनीतिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार गिरना तय हैं। इसी बीच पाक के विदेश मंत्री का बड़ा बयान आया है। विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि अब वक्त आ गया है कि देश की आवाम कोई बड़ा फैसला ले। उन्होंने कहा कि पीएम इमरान खान ने कल जनता से कहा ​था ये बड़े फैसले का समय है। मुझे उम्मीद है कि हम जीतेंगे।

पाकिस्तान में चल रही सियासी घमासान को देखते हुए विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने जनता पर यह फैसला छोड़ दिया है कि सरकार को सत्ता रहना है कि नहीं । उन्होंने कहा कि अब पाकिस्तान की जनता को फैसला लेना है । अगर हमें सर उठाकर जीना है तो कई बार कठिन फैसले लेने होते हैं। सरकार जब कुछ बड़ा करना चाहती है तो राजनीति में यह सब होता है ।

जानकारी के लिए बता दें , इमरान खान को सत्ता में रहने के लिए पाकिस्तानी संसद के निचले सदन यानी नेशनल असेंबली में 342 सांसदों में से बहुमत के लिए 172 बोट की जरूरत है । सूत्रों के अनुसार, इमरान के पास 164 सांसद हैं, जबकि विपक्ष को 177 सांसद का समर्थन प्राप्त है।