(www.arya-tv.com) डिग्री और डिप्लोमा के चक्कर में यूपी पुलिस की एक भर्ती रद्द हो गई. अब यह परीक्षा कब होगी, इसको लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं, कहा जा रहा है कि यह परीक्षा अब फिर से आगामी छह माह में पूरी कराई जाएगी. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रन्नोति बोर्ड ने यह परीक्षा अगले छह महीने में कराने की बात कही है.
डिग्री और डिप्लोमा को लेकर विवाद
यूपी पुलिस ने वर्ष 2022 में रेडियो हेड ऑपरेटर और हेड ऑपरेटर मैकेनिकल के 936 पदों पर भर्तियां निकाली थीं. इसके लिए कुल 80 हजार आवेदन आए थे, जिसमें से 40 हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी. जिसके बाद यह परीक्षा डिग्री और डिप्लोमा के चक्कर में उलझ गई. दरअसल, यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने भर्ती के विज्ञापन में योग्यता डिप्लोमा बताई थी, जबकि इससे पहले वर्ष 2021 की परीक्षा में भर्ती बोर्ड की तत्कालीन चेयरमैन रेणुका मिश्रा ने एक प्रस्ताव पास करके डिग्रीधारकों को भी आवेदन के लिए योग्य माना था. बाद में बोर्ड के चेयरमैन राजीव कृष्णा ने इस प्रस्ताव को निरस्त कर दिया.
UPPBPB Exam: कोर्ट पहुंच गया मामला
यूपी पुलिस रेडियो ऑपरेटर भर्ती परीक्षा को लेकर डिग्री और डिप्लोमा को लेकर शुरू हुआ विवाद हाईकोर्ट तक पहुंच गया. बोर्ड के चेयरमैन राजीव कृष्णा की ओर से डिग्रीधारकों को योग्य न माने जाने के फैसले के खिलाफ डिग्रीधारकों ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर दी, जिस पर सुनवाई करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने 8 जनवरी 2025 को 30 और 31 जनवरी 2024 की परीक्षा को निरस्त कर दिया और यूपी पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड को छह माह के भीतर इसे दोबारा आयोजित करने के आदेश दिए.