निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस कमिश्नर ने की अपील

Kanpur Zone UP

(www.arya-tv.com) कानपुर में निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड व ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर प्रकाश तिवारी ने जनता से अपील की कि अगर कहीं भी अपराध होता हुआ दिखाई दे तो उस घटना का वीडियो, फोटो लेते हुए विशेष शाखा कंट्रोल के व्हाट्सएप नंबर- 7839863157, 7839863451, 7839863242, 7839863247, 7839863241 पर भेजें।

अपराध, ब्लैकमेलिंग को छुपाइए नहीं पुलिस को अवगत कराएं। पुलिस की यह विशेष शाखा सीधे पुलिस कमिश्नर और ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर के नियंत्रण में है।

कहा कि सूचना देने वाले जिम्मेदार नागरिक की पहचान गुप्त रखने के साथ ही उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी पुलिस की होगी।

जेसीपी ने बताया कि निकाय चुनाव को देखते हुए कमिश्नरी पुलिस द्वारा शहर के टॉप-10 अपराधियों पर कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही 36 अपराधियों के खिलाफ हिस्ट्रीशीटर खोली गई है।

वहीं 51 अपराधियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई करते हुए एक अपराधी पर एनएसए की कार्रवाई की गई। वहीं अपराध से अर्जित 32 करोड़ 46 लाख, 98 हजार ,900 रुपये की संपत्ति जब्त की गई है।