पीएम मोदी बोले ममता ​बनर्जी से टीएमसी के कीचड़ में खिल रहा ​हमारा कमल

National

(www.arya-tv.com) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड में विशाल रैली को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने जनता के भरोसे को तोड़ा है।

पीएम मोदी ने मैदान में भरी खचाखच भीड़ को देख कहा कि उन्होंने आज तक ऐसा जनसैलाब नहीं देखा। पीएम मोदी के पहुंचने से पहले अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने कोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड में रविवार को बीजेपी की सदस्यता ली।

उन्हें बंगाल चीफी दिलीप घोष ने पार्टी की सदस्यता दिलवाई। राज्य में आठ चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद यह रैली पश्चिम बंगाल में भाजपा का पहला बड़ा कार्यक्रम है।

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, बंगाल के विकास के लिए अगले 25 साल अहम। डबल इंजन लगा तो विकास की राह में रोड़ा कम होगा। बंगाल में टी से टूरिजम तक पर जोर। कोलकाता को सिटी ऑफ फ्यूचर बनाएंगे। बंगाल में नौकरी की पारदर्शी व्यवस्था होगी। पुलिस, प्रशासन पर जनता का भरोसा दोबारा लाएंगे। इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई बांग्ला भाषा में होगी।