पीएम मोदी बोले नई शिक्षा नीति पर कोई भूल भेदभाव नहीं

# ## National

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नई शिक्षा नीति में कोई भेदभाव नहीं रखा गया है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर किसी ने कोई सवाल तक नहीं खड़े किए हैं। युवाओं के लिए समय के हिसाब से इस नीति को तैयार किया गया है।

हमें अपने छात्रों को ग्लोबल सिटीजन बनाना है। भविष्य को ध्यान में रखकर यह नीति बनाई गई है।होड़ लगाने वाली शिक्षा से बच्चों को बाहर निकालना जरूरी था। बच्चों को पांचवी क्लास तक अपनी मातृभाषा में पढ़ाई करने का अवसर मिला। अगर कोई स्टूडेंट एक कोर्स को छोड़कर दूसरे कोर्स में प्रवेश लेना चाहे तो उसे वह कर सकता है। लंबे चौड़े सिलेबस के अनिवार्यता कम की गई नई शिक्षा नीति 21वीं सदी  के लिए फाउंडेशन तैयार करेगी।