सरकारी नौकरियों की भरमार, जानिए कब तक और किसके लिए कर सकते हैं अप्लाई

Education

(www.arya-tv.com) बैंक में नौकरी तलाश रहे हैं या एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में जॉब करना चाहते हैं। इन सभी जगहों पर सरकारी नौकरी पाने का बढ़िया मौका है। इतना ध्यान रहे कि कहीं आवेदन अभी शुरू हुए हैं तो कहीं पर अप्लाई करने की लास्ट डेट पास आ गई है। इसलिए देर न करें और फटाफट फॉर्म भर दें। इनसे संबंधित डिटेल देखने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने 342 पद पर भर्ती निकाली है। ये पद जूनियर एग्जीक्यूटिव, जूनियर असिस्टेंट और सीनियर असिस्टेंट के हैं। आवेदन अभी शुरू नहीं हुए हैं, रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे 5 अगस्त 2023 से और फॉर्म भरने की लास्ट डेट है 4 सितंबर 2023। ऐसा करने के लिए आपको एएआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – aai.aero। सेलेक्ट होने पर सैलरी 1 लाख 40 हजार तक है।

क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया ने 553 ग्रुप ए और दूसरे पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। अप्लाई करने की लास्ट डेट 4 अगस्त 2023 है। आवेदन करने के लिए आपको क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – qcin.org। आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1000 रुपये शुल्क देना होगा।

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन ने क्लर्क के बंपर पद पर आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी है। इन भर्तियों के लिए अब 28 जुलाई 2023 तक फॉर्म भरा जा सकता है। चयन परीक्षा के माध्यम से होगा। प्री परीक्षा का आयोजन अगस्त 2023 के महीने में किया जाएगा। नतीजे आएंगे सितंबर/अक्टूबर 2023 के महीने में। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 4045 क्लर्क के पद विभिन्न बैंकों में भरे जाएंगे। आवेदन करने के लिए आपको इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – ibps.in।

एम्स रायपुर में 358 नॉन-फैकल्टी पद पर भर्ती चल रही है। इनके लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 19 जुलाई तय की गई थी, जिसे अब बदल दिया गया है। अब एम्स रायपुर की इन वैकेंसी के लिए 31 जुलाई तक आवेदन किया जा सकता है। इन पद के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है। ऐसा करने के लिए आपको एम्स रायपुर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – aiimsraipur.edu.in।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर ने पांच हजार से ज्यादा पद पर भर्ती निकाली है। फॉर्म भरने की लास्ट डेट 26 जुलाई 2023 है। ये पद तहसील एकाउंटेंट और रेवेन्यू एकाउंटेंट के हैं। आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे, इसके लिए कैंडिडेट्स को इस वेबसाइट पर जाना होगा – sso.rajasthan.gov.in। वहीं नोटिस देखने के लिए RSMSSB की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – rsmssb.rajasthan.gov.in। कुल 5388 पद पर कैंडिडटे्स की भर्ती होगी।