काशी में खुशमिजाज हुआ मौसम:20 दिन की कड़ी धूप के बाद पड़ी बारिश की फुहार; 20KM की रफ्तार से बही हवा

Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) वाराणसी में 20 दिन की कड़ी धूप और सिसकती गर्मी के बाद आज का मौसम काफी खुशनुमा हो गया है। अचानक से शाम 5 बजे के बाद ठंडी-ठंडी हवा चलने लगी और बारिश की फुहारें पड़ने लगी। बादलों की हल्की गर्जना संग बारिश भी हुई।

आज शाम वाराणसी में फुहारों जैसा माैसम हो गया है। 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है। सूरज अस्त होने से पहले ही आसमान में अंधेरा सा छा गया है। इस समय वाराणसी का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक आ गया है। वहीं हवा में नमी 80% तक दर्ज की गई। मौसम काफी कूल हो गया है। मौसम अच्छा होने से लोग घरों के बाहर निकल पड़े हैं।

आगे कुछ दिन ऐसा ही रह सकता है मौसम

काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि वाराणसी में अगले 4-5 दिनों तक मौसम काफी सुहाना बना रहेगा। बारिश ऐसे ही होगी। फिर से मानसून के बाद एक्टिव हो रहे हैं। फिलहाल, बीते 15-20 दिनों से इतनी ज्यादा गर्मी हो गई थी, जिससे आभास हो रहा था कि बारिश हो सकती है। लोकल इफेक्ट की वजह से यह पानी बरस रहा है।

गर्मी से खेतों में पड़ने लगे थे दरार

वाराणसी में गर्मी से लाेग बेहाल थे। रोजाना 12 घंटे की चिलचिलाती तीखी धूप और फिर बाकी टाइम उमस ले लोगों का जीना मुहाल कर दिया था। भीषण गर्मी की वजह से लोगों को बाहर निकलना मुहाल हो गया था। गर्मी बर्दाश्त से बाहर थी। खेतों में दरारें पड़ने लगीं थीं। किसान और आम आदमी पानी के लिए त्राहिमाम कर रहा था। आज जब वाराणसी में बारिश की बूंदे पड़ी तो लोगों में काफी दिन बाद खुशी लौटी है।