मालिनी के सोहर और कजरी से गूंजा रामलला का दरबार

# ## UP

(www.arya-tv.com) सावन झूला मेले के 9 वें दिन प्रसिद्ध लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने रामलला के दरबार में कजरी और सोहर गाकर मौजूद लोगों को मुग्ध कर दियाl सोमवार को सायं एक घंटे तक चले उनके गायन से रामलला अर्चकों में भी खुशी क लहर देखी गईlमालिनी अवस्थी ने राजा दशरथ जी के अंगनवा झूलै, ललनवां आदि गीत प्रस्तुत कियाl गीतों के साथ उनके भाव इस प्रस्तुति के आकर्षण को और आकर्षक बना रहे थेl गायन, वादन और भावपूर्ण नृत्य की त्रिवेणी से रामलला के आंगन का झूलनोत्सव यादगार बन गयाlइस अवसर पर राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय और सदस्यों में डाक्टर अनिल मिश्र, निर्मोही अखाड़ा के महंत दिनेंद्र दास, रामलला के पुजारी संतोष तिवारी और प्रदीप दास ने उनका स्वागत कियाl इस दौरान वें भाव विभोर हो उठींl

अयोध्या के प्रसिद्ध गायक मधुकरी संत एमबी दास ने मालिनी अवस्थी को अयोध्या के झूलन गायन की परंपरा से जुड़ी पुस्तक भेंट कियाl वे पिछले दो साल से रामलला के दरबार में झूलन के पद गा रहे हैंl