(www.arya-tv.com) बजाज ऑटो ने भारतीय बाजार में हाल ही में अपनी नई प्लेटिना 100 इलेक्ट्रिक स्टार्ट (ES) को लॉन्च किया है। इस नई बाइक की कीमत 53,920 रुपये, एक्स-शोरूम (दिल्ली) तय की गई है। जिसके साथ यह बाइक इलेक्ट्रिक-स्टार्ट फंक्शन के साथ भारत में सबसे सस्ती मोटरसाइकिल बन गई है। आइए आपको बताते हैं, इस बाइक से जुड़ी 3 खास बातें:
1.दो नए रंग विकल्पो के साथ मिले ये फीचर्स: नई बजाज प्लेटिना 100 ES (इलेक्ट्रिक स्टार्ट) को कंपनी ने भारत में 53,920 रुपये में लॉन्च किया है। जिसमें एक फ्रेश अपडेट दिया गया है। नए फीचर्स के साथ इस बाइक में कुछ मामूली कॉस्मेटिक अपडेट को भी शामिल किया गया है। जिसमें नए रियर-व्यू मिरर और नए बॉडी ग्राफिक्स शामिल हैं, जो इसे पहले से ज्यादा स्टाइलिश बनाते हैं। इसमें हेडलैम्प इकाइयों पर एलईडी डीआरएल दिए गए हैं। इसके साथ ही वाइड रबर फुटपैड, एक लंबी सीट और दो नए रंग विकल्पों कॉकटेल वाइन रेड एंड एबोनी ब्लैक विथ सिल्वर डिकल्स को शामिल किया गया है।
2.इस फीचर्स से लैस सबसे सस्ती मोटरसाइकिल: बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल में 102cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड SOHC इंजन दिया गया है। यह इंजन 7500rpm पर 7.8bhp की पावर और 5500rpm पर 8.36Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है, जिसे चार-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। नई बजाज प्लेटिना 100 ES अब सड़क पर सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक-स्टार्ट मोटरसाइकिल है। हालांकि बावजूद इसके इसमें कई बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया गया है। जिससे यह सेगमेंट में एक आकर्षक और वैल्यू-फॉर-मनी ऑफर बन जाती है।
3.ब्रेकिंग और सस्पेंशन: नई बजाज प्लेटिना 100 ES अब फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में नए स्प्रिंग-ऑन-स्प्रिंग सस्पेंशन सेटअप के साथ हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर के साथ आती है। कंपनी का कहना है कि नया सेटअप अधिक आरामदायक सवारी की पेशकश करता है। इसमें ब्रेकिंग के लिए 130 मिमी और 110 मिमी ड्रम ब्रेक को दोनों छोरों पर दिया गया है। जो कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम (सीबीएस) द्वारा स्टैंडर्ड रूप से मिलता है। वहीं मोटरसाइकिल 11-लीटर की ईंधन टैंक क्षमता के साथ आती है और इसका वजन 117kg का है।