गोरखपुर में पेट्रोल का मूल्‍य 101 रुपए प्रति लीटर, डीजल 93 पार, आम जनता ने पीएम मोदी पर उठाए सवाल

Gorakhpur Zone UP

(www.arya-tv.com) पेट्रोलियम कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी कर रही हैं। रविवार को पेट्रोल की कीमतें 101 रुपये प्रति लीटर का भी आंकड़ा पार कर गईं। शहर में पेट्रोल 101.27 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है, डीजल की कीमतों में भी आग लगी हुई है। डीजल 93 रुपये प्रति लीटर के आंकड़े को पार कर 93.34 रुपये में बिक रहा है। हाल के दिनों में पेट्रोलियम कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी कर रही हैं। तीन दिन पहले पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के आंकड़े को पार कर गई थी। अब रविवार सुबह से पेट्रोल 101.27 रुपये में बिक रहा है। स्पीड पेट्रोल की कीमतें 104.17 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई हैं।

महंगाई से सभी परेशान

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी से सब्जियां, फल और अन्य जरूरी सामान महंगे होते जा रहे हैं। भवन निर्माण सामग्री की दरें भी लगातार बढ़ रही हैं। नागरिकों का कहना है कि पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें इसी तरह बढ़ती रही तो आम आदमी की मुश्किल बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी।

15 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ी थी रसोई गैस की कीमतें

तीन दिन पहले पेट्रोलियम कंपनियों ने रसोई गैस की कीमतों में भी इजाफा किया था। गोरखपुर में नान सब्सिडी रसोई गैस सिलेंडर की कीमत ₹15 बढ़ गई थी। इसके साथ ही गोरखपुर में 14.2 किलोग्राम का नॉन सब्सिडी रसोई गैस सिलेंडर ₹962 में बिकने लगा है। कुछ दिनों पहले ही कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में भी बढ़ोतरी की गई थी।

महिलाओं का कहना है कि रसोई गैस की कीमतें बढ़ने से किचन का बजट गड़बड़ा जाता है। यदि सरकार रसोई गैस की कीमतें बढ़ा रही है तो सब्सिडी भी बढ़नी चाहिए। कीमतें लगातार बढ़ रही हैं लेकिन सब्सिडी सिर्फ 59.05 रुपये ही मिल रही है। वह भी ज्यादातर लोगों के बैंक खाते में नहीं जा रही है।