आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें प्रयागराज का रेट

Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com) डीजल और पेट्रोल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले छह दिनों में पांच बार दाम बढ़े। चार बार तो 80-80 पैसे बढ़े वहीं रविवार को दाम में 50 पैसे की वृद्धि हुई। लगातार बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दाम के कारण आम व्‍यक्ति परेशान हो गया है। यही नहीं अभी दाम और भी बढ़ने की संभावना है। प्रयागराज में आज बढ़े रेट के बाद पेट्रोल और डीजल इस रेट में प्रति लीटर बिक रहा है।

प्रयागराज में आज पेट्रोल-डीजल का रेट

  • पेट्रोल 99.05 रुपये प्रति लीटर
  • डीजल 90.65 रुपये प्रति लीटर
  • प्रयागराज में कल 26 मार्च को पेट्रोल-डीजल का रेट
  • पेट्रोल 98.55 रुपये प्रति लीटर
  • डीजल 90.15 रुपये प्रति लीटर

छह दिनों में पेट्रोल-डीजल में 3.70 रुपये की वृद्धि

यूक्रेन-रूस युद्ध से अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमत भी बढ़ने का असर यह हुआ कि तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के फुटकर रेट में धीरे-धीरे करके वृद्धि कर रही हैं। यूपी विधानसभा का चुनाव बीतने के बाद पिछले छह दिनों में पांच दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में वृद्धि हुई है। पेट्रोल और डीजल का दाम 80-80 पैसा चार बार बढ़ा। वहीं आज यानी रविवार को 50-50 पैसे की वृद्धि दर्ज की गई।

प्रयागराज में पेट्रोल-डीजल की कीमत में वृद्धि (प्रति लीटर रुपये में)

21 मार्च

पेट्रोल- 95.35 रुपये, डीजल- 86.75 रुपये

22 मार्च

पेट्रोल- 96.15, डीजल- 87.55

23 मार्च

पेट्रोल- 96.95, डीजल- 88.55

24 मार्च को रेट नहीं बढ़ा।

25 मार्च

पेट्रोल- 97.75, डीजल 89.35

26 मार्च

पेट्रोल- 98.55, डीजल- 90.15

27 मार्च

पेट्रोल- 99.05, डीजल 90.65

लगातार बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम से अभी आम जन को राहत मिलने की संभावना नहीं नजर आ रही है। फुटकर में पेट्रोल और डीजल का रेट पे‍ट्रोलियम कंपनियां अभी और भी बढ़ा सकती हैं। इस संभावना से लोग प्रतिदिन के फुटकर रेट पर नजर रखे हैं। पंपों पर भी जा रहे हैं लेकिन दाम पूछने के बाद ही वाहनों में पेट्रोल या डीजल भरवा रहे हैं।