वाराणसी में पेट्रोल ने पार किया सैकड़ा, 2 ​अक्टूबर 100.08 रुपये ​हुआ पट्रोल

Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) पेट्रोल और डीजल के दाम में बेतहाशा वृद्धि जारी है। हाल यह है कि शुक्रवार की रात पेट्रोल ने सैकड़ा पार कर दिया। दो अक्टूबर से वाराणसी में वाहन चालकों को पेट्रोल 100.08 रुपये प्रति लीटर मिलेंगे। शुक्रवार देर शाम तक पेट्रोल की कीमत 99.59 रुपये प्रति लीटर था। वहीं डीजल के दामों में भी उतार व चढ़ाव जारी है। डीजल 91.67 रुपये प्रति लीटर है।

अनलॉक के बाद से ही पेट्रोल-डीजल के कीमतों में उछाल बरकरार है। सितंबर माह में तीन बार पेट्रोल व डीजल के दाम घटे और बढे़। वाराणसी पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह और प्रवक्ता मनीषा जैन के अनुसार तेल की कीमतों में वृद्धि जरूरी हुई लेकिन पंप डीलरों के खर्चे भी बढ़ गए हैं।

सितंबर माह की शुरुआत में पेट्रोल का दाम 99.14 रुपये प्रति प्रति लीटर और डीजल 89.80 रुपये प्रति लीटर था। इसके बाद 25 सितंबर को पेट्रोल का दाम 99.14 ही रहा, लेकिन डीजल का दाम 46 पैसे बढ़कर 90.26 हो गया।

27 सितंबर को एक बार फिर पेट्रोल का दाम 21 पैसा बढ़कर 99.35 हुआ और डीजल 90.77 रुपये प्रति लीटर हो गया। 29 सितंबर को पेट्रोल 99.59 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.07 हुआ। एक अक्तूबर की रात पेट्रोल 100.08 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.67 रुपये प्रति लीटर हुआ।