अब गलियों में कूड़ा फेंकने वालों की खैर नहीं, ‘मोस्ट वांटेड’ की तरह चौक-चौराहों पर लगेगी फोटो

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) धर्मनगरी वाराणसी की गलियों को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए नगर निगम ने अब कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है. बार बार चेतावनी जारी करने के बावजूद जो लोग अभी भी कूड़ा गलियों और सड़कों पर फेंक रहे हैं, उनके खिलाफ अब पोस्टर जारी करने की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है.  जिसके लिए सीसीटीवी फुटेज का सहारा लिया जाएगा. इसी के साथ विधिक कार्रवाई भी की जाएगी.

बता दें कि वाराणसी के घाट किनारे स्थित नौ वार्डो के गलियों में देश विदेश के पर्यटक आते हैं, ऐसे में इन गलियों की स्वच्छता के लिए नगर निगम ने चेतावनी जारी की थी कि सुबह कूड़ा उठान के बाद यदि कोई कूड़ा फेंकता है तो उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी. लेकिन इस चेतावनी के बाद भी कुछ ऐसे लोग हैं जो सुबह कूड़ा उठाने के बाद गलियों में कूड़ा फेंक दे रहे हैं. ऐसे लोगो को अब नगर निगम चिन्हित कर उनका फोटो सार्वजनिक करेगा. बैनर और पोस्टर के जरिये उनके फोटो को गलियों के चौराहों पर लगाया जाएगा. इसके साथ ही उनके ऊपर विधिक कार्रवाई भी होगी.

चालान के साथ FIR भी
नगर स्वास्थ्य अधिकारी एनपी सिंह ने बताया कि बदलते बनारस की तस्वीर में यहां की गलियों की भी तस्वीर बदली है. स्मार्ट सिटी के अंतर्गत इन गलियों का सुंदरीकरण भी किया गया है. उसी सुंदरीकरण को कायम रखने के लिए नगर निगम ने अब कमर कसी है और स्वच्छ बनाये रखने के लिए ऐसे फरमान जारी कर रही है. एनपी सिंह ने बताया कि बार बार लोगों को चेतावनी देने के बाद भी कुछ लोग नहीं सुधर रहे हैं. जिसके बाद नगर निगम की तरफ से एक प्लान तैयार किया गया है. प्लान के मुताबिक दो बार लोगों को चेतावनी देंगे. पहली बार चेतावनी और फिर दूसरी बार 500 रुपये का चालान. इसके बाअद भी नहीं मानें तो संबंधित थाने में FIR दर्ज की जाएगी. साथ ही सीरियल ऑफेंडर्स को बेनकाब करने के लिए उनकी तस्वीरें चौराहों पर लगाई जाएगी.