(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के गोरखपुर शहर में पिछले कुछ समय से टूरिस्ट स्पॉट्स को कुछ बेहतर ही किया गया है. साथ ही वहां पर खाने-पीने की चीज और कई ऐसी फैसिलिटी बढ़ाई गई है. जिससे टूरिस्ट अट्रैक्टिव हो रहे हैं पिछले कुछ समय से गोरखपुर का रामगढ़ ताल एक ऐसा जगह बन गया. जहां सुबह से शाम टूरिस्ट की भीड़ लगी रहती है शहर के लोग भी यहां खूब मजा करते हैं. लेकिन अब इस रामगढ़ ताल में जल्दी शहर वासियों को क्रूज के साथ को वॉटर स्पोर्ट्स का भी मजा मिलेगा.
शहर में मौजूद रामगढ़ ताल टूरिस्ट के लिए एक हब बन रहा है. यहां पर घूमने के बाद खाने पीने की सारी चीज मौजूद रहती है. साथ ही पानी की लहरें शाम को मजा दोगुना कर देती है. लेकिन अब पर्यटन विभाग की ओर से GDA को जिम्मेदारी सौंप दी गई है. वही अब वॉटर स्पोर्ट्स के लिए GDA ने इसके संचालन करने वाले फर्म को सेलेक्ट करने के लिए रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल RFP किया है. वही 5 अक्टूबर तक इसका आवेदन किया जा सकेगा. GDA द्वारा जिस फर्म को सेलेक्ट किया जाएगा उसके साथ 10 वर्ष का कॉन्ट्रैक्ट होगा.
पैराग्लाइडिंग केनोइंग का मिलेगा मजा
गोरखपुर के रामगढ़ ताल में पर्यटन विभाग की ओर से वॉटर स्पोर्ट्स कंपलेक्स का निर्माण कराया गया था. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ही इसका लोकार्पण किया था. साथ ही कुछ समय पहले इसी नौकायन में रोइंग प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ था. GDA के VC आनंद वर्धन ने बताया, वॉटर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के संचालन के लिए RFP निकल गई है. साथ ही प्री बिड मीटिंग भी हो चुकी है जल्द ही संचालन के लिए फर्म को सिलेक्ट किया जाएगा. साथ ही नौकायन में जल्द उतरने वाले क्रूज का भी लोग मजा ले सकेंगे. वहीं वॉटर स्पोर्ट्स के जरिए पैराग्लाइडिंग और कैनोइंग का भी शहर वासी आनंद उठा सकेंगे.