(www.aray-tv.com) नहर की सफाई के कारण आज से गंगाजल प्लांट बंद हो जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि नहर में बचा हुआ पानी केवल 24 घंटे मिलता है। ऐसे में 26 अक्टूबर से लोगों को पानी की किल्लत हो सकती है। जीडीए व नगर निगम को ट्यूबवेल के जरिए गंगाजल की सप्लाई करनी पड़ेगी।
गंगाजल बंद होने से हमेशा इंदिरापुरम और नगर निगम के वसुंधरा ज़ोन के अंतर्गत आने वाले सभी इलाके जिसमें वसुंधरा, वैशाली, कौशांबी, बृज विहार, साहिबाबाद आदि आते हैं, इन्हें दिक्कत होती है।
हालांकि दोनों ही सरकारी एजेंसियों के अधिकारियों का दावा है कि इस बार जो पुराने ट्यूबवेल पानी नहीं देते थे, उनकी जगह नए ट्यूबवेल रीबोर करवाए गए हैं। साथ ही नगर निगम ने भी कुछ बड़े हॉर्स पावर के ट्यूबवेल लगाए हैं। इसलिए लोगों को दिक्कत नहीं होगी।
जीडीए शाम 7 से 9 बजे और नगर निगम सुबह के समय करेगा सप्लाई
जब तक गंगाजल की सप्लाई सिद्घार्थ विहार और प्रताप विहार प्लांट से शुरू नहीं की जाती तब कि लाखों की आबादी को दिन में केवल एक घंटे के लिए ही सप्लाई मिलेगी। जीडीए शाम को 7:00 से 9:00 बजे के बीच सप्लाई की बात कह रहा है तो नगर निगम के इलाकों में सुबह साढ़े छह बजे से साढ़े आठ बजे के बीच पानी दिया जाएगा।
एक ट्यूबवेल का कनेक्शन देना बाकी
जीडीए के पास कुल 24 ट्यूबवेल हैं। इनमें तीन पूरी तरह से खराब थीं। इन्हें दोबारा कुछ दिन पहले ही रीबोर करवाया गया है, लेकिन तीन में दो चालू हो चुके है। एक का चालू होना बाकी है। नीति खंड के नींबू वाले पार्क का ट्यूबवेल अभी चालू नहीं हुआ है।
कुछ 24 ट्यूबवेल से जीडीए पानी की सप्लाई करेगा। नीति खंड के ट्यूबवेल को शुरू होने में अभी एक दिन का और समय बाकी है। इसके अलावा, 30 पानी के टैंकर भी रिजर्व करके रखे गए हैं। इंदिरापुरम में तकरीबन साढ़े तीन लाख लोगों को जीडीए पानी की सप्लाई करता है।
नीति खंड वाला ट्यूबवेल एक दिन के अंदर शुरू हो जाएगा। बाकि हमारी तरफ से तैयारी पूरी है। केवल एक समय पानी की सप्लाई होगी, इसकी जानकारी भी लोगों को अखबारों के माध्यम से दी जा चुकी है। बाकि कहीं शिकायत होगी तो वहां टैंकर भेजा जाएगा।
पीयूष सिंह, एई, जीडीए
नगर निगम ने भी रिजर्व किए हैं टैंकर
जल निगम के जीएम आनंद त्रिपाठी ने बताया कि वसुंधरा ज़ोन में छोटे-बड़े मिलाकर कुल 31 बड़े और 113 छोटे ट्यूबवेल शामिल हैं। जबकि पानी की किल्लत से बचने के लिए साठ टैंकर भी रिजर्व करके रखे गए हैं। हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं।
अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी तरह की समस्या के लिए वह सीधे फोन कर सकते हैं। हर साल यह समस्या होती है, इसलिए इस बार पांच ट्यूबवेल रिबोर भी करवाए गए हैं।
जीडीए के लिए इनसे कर सकते हैं संपर्
- एई पीयूष सिंह- 9068799403
- जेई वीसी सिंह जारिया- 8577930705
- नगर निगम इनसे कर सकता है संपर्क
- एई ओम प्रकाश- 8178016830
- जेई सोमेंद्र प्रताप तोमर- 8178016856
- यहां कंप्लेन कर सकते हैं रजिस्टर #18001803012
- जल निगम का कंट्रोल रूम नंबर
- 8178018388