कल से सूरत के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन:प्रयागराज और उज्जैन के रास्ते होगा सुपरफास्ट ट्रेन का संचालन

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com)प्रयागराज के रास्ते सूरत तक जाने वाले एक ट्रेन का संचालन कल पांच अक्टूबर से शुरू हो रहा है। यह ट्रेन बनारस से चलकर प्रयागराज होते हुए उज्जैन के रास्ते सूरत के उधना तक जाएगी। इस ट्रेन का संचालन प्रत्येक बुधवार को होगा। इससे उज्जैन और सूरत जाने वाले यात्रियाें को काफी सहूलियत होगी। वापसी में यह ट्रेन प्रत्येक बुधवार को प्रयागराज आएगी। इस ट्रेन के संचालन से उज्जैन में महाकाल के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को भी सहूलियत मिलेगी। विशेष रूप से बनारस, प्रयागराज, कानपुर आदि शहरों के यात्रियों को आवागमन में आसानी होगी
जानिए, किस रूट से होगा इस ट्रेन का संचालन

गाड़ी संख्या 20962 बनारस-उधना बुधवार को शाम 05:50 बजे बनारस से रवाना होगी। यह पहले ज्ञानपुर स्टेशन पर रूकेगी और वहां से सीधे रात 8:20 बजे प्रयागराज जंक्शन पर पहुंचेगी। यहां पर इस ट्रेन का ठहराव सिर्फ 5 मिनट होगा। इसके बाद यह सीधे फतेहपुर, कानपुर के गोविंदपुरी, इटावा, भिंड, सोनी, मालनपुर, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, रुठियाई, ब्यावरा राजगढ़, शाजापुर, मक्सी, उज्जैन, रतलाम, वड़ोदरा स्टेशन पर रुकते हुए उधना पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 20961 उधना से प्रत्येक मंगलवार सुबह 7:25 बजे चलेगी जो अगले दिन सुबह 8:25 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। यहां वापसी में पांच मिनट का ठहराव होगा इसके बाद 10:50 बजे यह ट्रेन बनारस पहुंच जाएगी। यह ट्रेन कई शहरों को होते हुए संचालित की जा रही है।