4 घंटे प्ले स्टोर से हटने के बाद पेटीएम वापस आया, कहा- गूगल ने कॉम्पिटिशन रूल तोड़ा

National
  • गूगल की कार्रवाई पर पेटीएम ने कहा था कि ऐप को अस्थायी तौर पर प्ले-स्टोर से हटाया गया है, यूजर्स के पैसे सुरक्षित हैं
  • गूगल कंपनी ने कहा था- हम ऑनलाइन कसीनो और स्पोर्ट्स बेटिंग को इजाजत नहीं दे सकते, यह पॉलिसी के खिलाफ

(www.arya-tv.com)घरेलू डिजिटल पेमेंट ऐप पेटीएम की गूगल प्ले स्टोर पर वापसी हो गई है। पेटीएम ने ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी। कंपनी ने गूगल पर कॉम्पिटिशन रूल तोड़ने का आरोप लगाया। पेटीएम चलाने वाली वन 97 कम्युनिकेशंस कंपनी के प्रेसिडेंट मधुर देओरा ने कहा- हमें एक ऐसा प्लेयर (गूगल) मिला है, जो भारत के डिजिटल ईको-सिस्टम को चलाता है। इसी ईको-सिस्टम में दूसरी कंपनियों के साथ इसका मुकाबला भी है। उनके पास हर तरीका है, जिससे फैसला होगा कि कौन सा ऐप कब ऊपर और कब नीचे आएगा, यह समस्या कैसे नहीं है?

इससे पहले शुक्रवार दोपहर गूगल ने प्ले स्टोर से पेटीएम ऐप को हटाने की जानकारी दी थी। इसके बाद पेटीएम ने ट्वीट किया था कि उसका एंड्रॉयड ऐप नए डाउनलोड या अपडेट के लिए गूगल प्ले स्टोर पर अस्थायी तौर पर उपलब्ध नहीं है। हम जल्द ही वापसी करेंगे। कंपनी ने यूजर्स से कहा था कि आपकी राशि पूरी तरह से सुरक्षित है। आप पेटीएम ऐप को सामान्य तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, गूगल प्ले स्टोर से बैन होने के महज चार घंटे बाद ही पेटीएम की प्ले स्टोर पर दोबारा वापसी हो गई।