अस्पताल में नहीं आते पशु डॉक्टर

Lucknow UP

लखनऊ(Rahul Tiwari)। सरकार पशुओं के बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए ग्रामीण इलाकों में पशु चिकित्सा केंद्र खुलवाने का काम कर रही है ताकि गांव में रहने वाले किसानों के पशुओं को बेहतर इलाज मुहैया किया जा सके, लेकिन हालात अब भी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं।

ताजा मामला राजधानी के विकासखंड सरोजनी नगर के पशु चिकित्सा केंद्र नारायणपुर का है जहां पर पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एनके गुप्ता गांव तो दूर अस्पताल में भी बैठना उचित नहीं समझते। बुधवार को विकासखंड के ग्राम सभा रामदासपुर में किसान राजू यादव की भैंस बेहद बीमार है राजू यादव ने पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एनके गुप्ता को फोन करके कहा डॉक्टर साहब मेरी भैंस काफी बीमार है। इसको देख लो तो डॉक्टर का कहना है कि जब मेरे पास समय होगा तब मैं आऊंगा अभी मैं सरकारी काम में व्यस्त हूं यह रवैया आज का ही नहीं बल्कि पूरा क्षेत्र डॉक्टर की इस हिला हवाली से काफी त्रस्त है वही ग्रामीणों का कहना है कि पशु चिकित्सा केंद्र में जानवरों के लिए कोई दवा नहीं मिलती है बल्कि चिकित्सा अधिकारी द्वारा हम लोगों के लिए बाहर के मेडिकल स्टोरों से दवाई लिखी जाती है जो ज्यादा कीमती होती है और महंगी होती है।