(www.arya-tv.com) पीलीभीत में विधानसभा चुनाव शांति पूर्ण ढंग से कराने के लिए मतदान केंद्र परिसर में आधा सेक्शन अर्द्ध सैनिक बल के जवान मुस्तैद रहेंगे। गैर जनपद से आने वाला पुलिस फोर्स पर मतदान केंद्रों की सुरक्षा की जिम्मेदारी रहेगी। इस बार निर्वाचन आयोग ने मतदान केंद्रों से स्थानीय पुलिस को दूर रखने के निर्देश जारी किए हैं। चुनाव में अर्धसैनिक बलों के गैर जनपद से आने वाले सुरक्षाकर्मियों की मतदान केंद्रों में ड्यूटी लगाई गई है।
जिले में 23 फरवरी को चौथे चरण में मतदान होना है। इसको लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। चुनाव के दिन मतदान केंद्र पर इस बार स्थानीय पुलिस नहीं रहेगी। अर्धसैनिक बल के जवान और गैर जनपद से आने वाली पुलिस को लगाया जाएगा। जनपद में 57 कंपनी अर्धसैनिक बल और पांच हजार सिपाही 576 इंस्पेक्टर-दारोगा की चुनाव में ड्यूटी लगाई जाएगी।
जिला कमांडेंट होमगार्ड अंकिता श्रीवास्तव के अनुसार गैर जनपदों से 2519 होमगार्ड भी चुनाव ड्यूटी में आ रहे है। जनपद में 713 पुरुष होमगार्ड, 27 महिला होमगार्ड हैं। होमगार्ड को उनकी विधानसभा में ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी। उन्हें दूसरी विधानसभा क्षेत्रों में ड्यूटी दी जाएगी।
चुनाव के दिन मतदान केंद्र पर महिला मतदाताओं को ध्यान में रखते हुए महिला पुलिस कर्मियों की भी ड्यूटी लगाई जाएगी। इसके लिए पुलिस प्रशासन ने खाका तैयार कर लिया है। महिला पुलिस कर्मी जिस विधानसभा क्षेत्र के थाने में तैनात है, उनकी दूसरे विधानसभा में ड्यूटी लगाई जाएगी।
निष्पक्ष मतदान कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। मतदान केंद्र के अंदर आधा सेक्शन अर्धसैनिक बल और मतदान केंद्र के बाहर दूसरे जिले की फोर्स को लगाया जाएगा। स्थानीय पुलिस जिले की कानून व्यवस्था पर नजर रखेगी।