परमवीर चक्र विजेता योगेंद्र यादव ने धूमधाम से मनाया जन्‍मदिन, कारगिल युद्ध में टाइगर हिल पर फहराया था तिरंगा

Meerut Zone

(www.arya-tv.com) बुलंदशहर के गुलावठी में कारगिल युद्ध के हीरो परमवीर चक्र विजेता योगेंद्र यादव ने अपना 42 वां जन्मदिन मंगलवार को पत्नी एवं बच्चों के साथ केक काटकर मनाया। सुबह से ही योगेंद्र यादव को जन्मदिन की बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। योगेंद्र के जन्मदिन को लेकर पैतृक गांव में भी जश्न का माहौल है। जन्मदिन पर गांव में मिठाई बांटी गई।

जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए सोमवार से ही स्वजन तैयारी में लगे रहे। पापा का जन्मदिन सेलिब्रेट करने के लिए बच्चों ने केक, सजावट, उपहार आदि सामान की खरीदारी की। मंगलवार सुबह को योगेंद्र यादव ने गाजियाबाद के लाजपत नगर स्थित घर में पत्नी व बच्चों के साथ पूजा अर्चना की। बाद में स्वजन, मित्रों के साथ केक काटा। पत्नी, बच्चे व मित्रों ने योगेंद्र यादव को केक खिलाते हुए उन्हें उपहार भेंट कर जन्मदिन की बधाई दी।

जन्मदिन पर जिले में स्थित औरंगाबाद अहीर गांव में भी मां व भाइयों ने ग्रामीणों में मिठाई बांट योगेंद्र के उज्जवल भविष्य के साथ दीर्घायु होने की कामना की। घर में नए-नए स्वादिष्ट व्यंजन बनाए गए। जन्मदिन पर सुबह से ही ग्रामीणों के अलावा रिश्तेदारों, मित्रों आदि ने उन्हें फोन पर बधाई दी। योगेंद्र एक दिन पहले सोमवार को पत्नी व बच्चों के साथ पैतृक गांव पहुंचे जहां उन्होंने मां के पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया।

गुलावठी ब्लाक के गांव औरंगाबाद अहीर में फौजी परिवार में जन्मे योगेंद्र यादव वर्ष 1996 में सेना में सिपाही भर्ती हुए। 1999 में कारगिल युद्ध में योगेंद्र यादव ने शरीर में 15 गोलियां लगने के बाद भी दुश्मनों को ढेर करते हुए टाइगर हिल पर तिरंगा फहराया था।

मात्र 19 वर्ष की आयु में योगेंद्र को सेना के सर्वोच्च सम्मान परमवीर चक्र विजेता से नवाजा जा चुका है। योगेंद्र यादव गत माह सेना में आनरेरी कैप्टन पद से सेवानिवृत्त हो चुके है। योगेंद्र पिछले 14 वर्षों से गाजियाबाद के लाजपतनगर में पत्नी व बच्चों के साथ रह रहे है जबकि मां व भाई गांव में रहकर खेती कर रहे है।