C.M.S. शिक्षकों की उपलब्धियों का हुआ सम्मान

Education
  • माध्यमिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती गुलाब देवी ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत् शुभारम्भ किया
  • धन्यवाद समारोह व चरित्र निर्माण मार्च का हुआ आयोजन
  • कोरोना संकट की विषम परिस्थितियों के बीच C.M.S. शिक्षकों ने शैक्षिक क्षेत्र में जो कीर्तिमान स्थापित किए हैं, उस पर समस्त C.M.S. परिवार गौरवान्वित है

(www.arya-tv.com)लखनऊ । सिटी मोन्टेसरी स्कूल (सी.एम.एस.) के शिक्षकों के सम्मान में ‘शिक्षक धन्यवाद समारोह’ का भव्य आयोजन   C.M.S. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में पधारी  प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती गुलाब देवी ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत् शुभारम्भ किया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि व शिक्षा मंत्री श्रीमती गुलाब देवी ने कहा कि C.M.S. सही मायनों में भावी पीढ़ी को जीवन निर्माण की शिक्षा दे रहा हैं, जिसके लिए डॉ. जगदीश गाँधी व डॉ. (श्रीमती) भारती गाँधी बधाई के पात्र हैं। डॉ. गाँधी के नेतृत्व में C.M.S. शिक्षकों द्वारा शिक्षित किये गये बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में लगातार लखनऊ का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने शिक्षकों का आह्वान किया कि बच्चों के भविष्य निर्माण के साथ ही विद्यालय की गरिमा को भी बनाये रखें।

                इस अवसर पर आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में C.M.S. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डॉ. जगदीश गाँधी ने विद्यालय के शिक्षकों की वर्ष भर की अभूतपूर्व उपलब्धियों का विस्तार से जिक्र किया। डॉ. गाँधी ने कहा कि कोरोना संकट की विषम परिस्थितियों के बीच C.M.S. शिक्षकों ने शैक्षिक क्षेत्र में जो कीर्तिमान स्थापित किए हैं, उस पर समस्त C.M.S. परिवार गौरवान्वित है।

              डॉ. गाँधी ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2020-21 में आईएससी तथा आईसीएसई बोर्ड परीक्षाओं में सीएमएस छात्रों ने अत्यन्त उच्चकोटि का परीक्षाफल देकर जो कीर्तिमान स्थापित किया है, वह प्रशंसनीय है। 3 छात्रों ने आई.ए.एस. एवं 4 छात्रों ने पीसीएस परीक्षा में चयनित होकर C.M.S. का गौरव बढ़ाया है। सीएमएस के सर्वाधिक 60 छात्र आईआईटी में, 28 छात्र मेडिकल परीक्षा में एवं सर्वाधिक 47 छात्रों ने क्लेट की परीक्षा में उत्तीर्ण होने का कीर्तिमान बनाया है। इसके अलावा, सीएमएस के सर्वाधिक 76 छात्रों का अमेरिका, इंग्लैण्ड, फ्रांस, जर्मनी आदि विभिन्न देशों की यूनिवर्सिटी में सलेक्शन हुआ है, जिनमें से 48 छात्रों ने स्कॉलरशिप के रूप में भारी धनराशि प्राप्त की है।

                इसी कड़ी में भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिक मंत्रालय की इंस्पायर योजना में सीएमएस के सर्वाधिक 84 छात्र सफल हुए। सफल होने वाले प्रत्येक छात्र को 5 वर्षों के लिए रूपये 80,000 प्रतिवर्ष अर्थात पांच वर्षों में रूपये 4,00,000/- की स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है। इस प्रकार सीएमएस के 84 छात्रों ने कुल रूपये 3.36 करोड़ की स्कॉलरशिप अर्जित की है। भारत सरकार की नेशनल टेलेन्ट परीक्षा (एनटीएस) एवं किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना  में सीएमएस के सर्वाधिक 7-7 छात्र चुने गये हैं। इसके अलावा, शैक्षिक स्तर एवं मूलभूत इन्फ्रास्ट्रक्चर का भव्य स्तर पर विकास किया गया है, जिनमें उच्च कोटि की लाइब्रेरी, विज्ञान की आधुनिक प्रयोगशाला, कम्प्यूटर रूम एवं स्मार्ट क्लासरूम आदि शामिल हैं। डा. गाँधी ने सी.एम.एस. शिक्षकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि विद्यालय के शिक्षकों ने निःस्वार्थ सेवा भावना की मिसाल कायम की है और अपने छात्रों को गुणवान व चरित्रवान बनाने के प्रयासों में कोई कमी नहीं छोड़ी है।

सिटी मोन्टेसरी स्कूल के 3000 से अधिक शिक्षक-शिक्षिकाओं ने  मकदूमपुर पुलिस थाना से सी.एम.एस. गोमती नगर ऑडिटोरियम तक विशाल ‘चरित्र निर्माण मार्च’ निकालकर भावी पीढ़ी के चरित्र निर्माण व नैतिक उत्थान की पुरजोर अपील की। सी.एम.एस. संस्थापक डॉ. जगदीश गाँधी व  विजय प्रताप सिंह, बी.एस.ए. ने मार्च का नेतृत्व किया। इस विशाल मार्च में सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन एवं सी.एम.एस. के क्वालिटी अश्योरेन्स एवं इनोवेशन डिपार्टमेन्ट की हेड सुश्री सुस्मिता घोष समेत सी.एम.एस. के सभी कैम्पस की प्रधानाचार्याओं ने प्रतिभाग किया।