पालघर हिंसा पर बुद्धिजीवियों की चुप्पी व्यथित करती है: साध्वी प्राची

Lucknow

सुयश मिश्रा
महाराष्ट्र के पालघर जिले में बीते दिनों भीड़ द्वारा साधुओं की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में घिरी उद्धव सरकार की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। हालांकि राज्य सरकार ने 110 लोगों के खिलाफ कार्यवाही की है। पुलिस ने इनमें से 101 लोगों को हिरासत में लिया है जबकि 9 नाबालिगों को नाबालिग सेंटर होम में भेजा है।

पालघर की घटना पर न सिर्फ पुलिस बल्कि सरकार पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। तमाम हिंदुवादी नेता, संतों ने इस घटना की निंदा करते हुए सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि आखिर पुलिस मौके पर क्या कर रही थी। 3 घंटे तक विवाद होता रहा, लेकिन मौके पर भारी पुलिस बल क्यों नहीं पहुंची। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने भी सरकार को घेरा है इन सबके बीच हिन्दूवादी नेता साध्वी प्राची ने कहा है कि पूरे हिन्दुस्तानवासियों का दिल व्यथित है। अंदर से आक्रोशित है,क्योंकि महाराष्ट्र संतों की भूमि कही जाती है। संतों की भूमि पर दा साधुओं की निर्मम हत्या दुखी करती है। बावजूद इसके महाराष्ट्र के सीएम क्या बात करते हैं। साध्वी ने कहा कि 15 अप्रैल की घटना से लेकर 20 तारीख तक सीएम ने कुछ नहीं बोला और जब बोला तो कहा कि ये सब एक ही धर्म के लोग थे। साध्वी ने कहा कि इस हमले में सोएब था वह किस धर्म से आता है। महाराष्ट्र सरकार उस वीडियो को देखे फिर बताए। उन्होंने कहा कि इस घटना पर बुद्धिजीवी चुप्पी साधे हुए हैं। ये हिन्दुस्तान संतों का देश है जो पूरे विश्व को आध्यात्म का ज्ञान देता है। उसमें आप बुद्धिजीवी चुप क्यों हैं। वायरल वीडियो में ‘शोएब बस’ की आवाज सुनाई दे रही है। मगर महाराष्ट्र सरकार ने इन दावों को खारिज किया है और कहा कि इस घटना में मुस्लिमों का कोई लेना-देना नहीं है। महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि पालघर मॉब लिंचिंग मामले में अब तक 101 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और इनमें से एक भी मुस्लिम नहीं है। साथ ही उन्होंने इस वीडियो पर कहा कि लोगों ने ‘ओए बस’ की आवाज को ‘शोएब बस’ समझकर फैलाया।

पत्रकार पर हमला
रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्णब गोस्वामी पर हुए हमले की संत समाज लगातार निंदा कर रहा है। हिंदू वादी नेता साध्वी प्राची ने भी इस हमले की निंदा करते हुए दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है। साध्वी ने कहा कि पूरा विश्व कोरोना जैसी महामारी से गुजर रहा है। भारत भी इससे छूटा नहीं है ऐसी संकटकालीन स्थिति में नेहरू खानदान से कोई बदतमीजी न करे भला ऐसा कैसे हो सकता है। साध्वी ने कहा ‘भारत का कुछ नहीं बिगाड़ा विदेशी तलवारों ने, भारत को तो बर्बाद किया है भारत के गद्दारों ने।’ एक अर्णब गोस्वामी संतों की निर्मम हत्या पर आवाज उठाया तो सोनिया के गुंडो ने रात 12 बजे उनके परिवार पर हमला किया। लोकतंत्र को कांग्रेस ने लहूलुहान किया है उस पर कार्रवाई हो। अर्णव गोस्वामी जो देश की आवाज उठाते हैं उन्हें जल्द से जल्द सुरक्षा प्रदान की जाए। मुंबई में बुधवार देर रात दो लोगों ने अर्णव पर हमले की कोशिश की जब वह इसमें नाकाम रहे तो कार पर स्याही फेंक दी। घटना के वक्त अर्णव की पत्नी समिया गोस्वामी भी साथ थीं। एमएम जोशी पुलिस स्टेशन में इस मामले में आईपीसी की धारा 341, 504 के तहत एफआईआर दर्ज हुई है। दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है।