अफगानिस्तान के दौरे पर पहुंचे पाकिस्तान के विदेश मंत्री व आईएसआई प्रमुख

International

(www.arya-tv.com) पाकिस्तान और तालिबान के रिश्ते पहले से ज्यादा मधुर ​हो गए हैं। पाकिस्तान के विदेश मंत्री और आईएसआई के प्रमुख अफगानिस्तान के दौरे पर पहुचे हैं। सुत्रों की माने तो पाक और ​तालिबार के रिश्ते पहले से ज्यादा मजबूत हो गए हैं।

जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी व खुफिया एजेंसी आईएसआई के प्रमुख ले. जन. फैज अहमद हामिद तालिबान की अंतरिम सरकार के मंत्रियों से मशवरे के लिए गुरुवार को काबुल पहुंचे हैं। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय बैठक भी होगी।

पाक विदेश मंत्रालय के अनुसार एक दिवसीय दौरे के दौरान पाक प्रतिनिधि मंडल अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी से मुलाकात करेगा। इसके अलावा वह काबुल में अफगान नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं। काबुल एयरपोर्ट पहुंचने पर मुत्ताकी ने पाक प्रतिनिधि मंडल की अगवानी की। दोनों देशों के बीच बातचीत का विषय द्विपक्षीय संबंधों के अलावा अन्य विषयों पर भी चर्चा होगी।

तालिबान व पाकिस्तान के रिश्ते पहले से मधुर हैं। देखना होगा पाक तालिबान की नई सरकार को किस तरह से वैश्विक स्तर पर मान्यता दिलाने में मान्यता दिलाने के प्रयास करता है। बार बार यह दावा किया जा रहा है कि इस बार का तालिबान पूर्व की तरह हिंसक व बर्बर नहीं रहेगा। हाल ही में तालिबान ने कहा है कि वह बच्चियों को स्कूल भेजने की जल्द इजाजत देगा।