पाकिस्तान : टेलीकॉम अथॉरिटी की जानकारी के बाद TikTok पर छाया नया संकट, जल्द हो सकता है बैन

International

इस्लामाबाद (www.arya-tv.com) पॉपुलर सोशल मीडिया (Social Media) ऐप टिकटॉक (TikTok) पर नया संकट आने वाला है. पाकिस्तान (Pakistan) ने भी इस ऐप को ब्लॉक करने का फैसला किया है.

यह जानकारी देश के टेलीकॉम अथॉरिटी ने गुरुवार को दी है. खास बात है कि भारत समेत कई देशों ने ऐप पर प्रतिबंध लगाया है या कंपनी को चेतावनी जारी की थी.

चीन से तार जुड़े होने के चलते ऐप यूजर्स की निजता को लेकर निशाने पर आ गई थी. पाकिस्तान में Facebook और Whatsapp के बाद टिकटॉक सबसे ज्यादा डाउनलोड की गई ऐप है.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स को पाकिस्तान टेलीकॉम अथॉरिटी के प्रवक्ता खुर्रम मेहरान ने बताया ‘अदालत ने पीटीए से टिकटॉक तक पहुंच को ब्लॉक करने को कहा है.’ साथ ही उन्होंने साफ किया है कि अथॉरिटी अदालत की तरफ से मिले आदेश का पालन करेगी. टिकटॉक पर देश में अश्लील और असभ्य सामग्री प्रकाशित करने के आरोप हैं.