आतंकवाद पर घिरा पाकिस्तान:बेल्जियम के सांसद बोले- पाकिस्तान दुनिया के लिए खतरा

# ## International

(www.arya-tv.com)आतंकवाद को मिलने वाला पाकिस्तानी सपोर्ट किसी से छिपा नहीं है। तालिबान का साथ देकर पाकिस्तान ने इस बात को और पुख्ता कर दिया है। इसके बाद अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान की निंदा शुरू हो गई है। उत्तरी यूरोप के देश बेल्जियम के प्रेस क्लब में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद पर चिंता जाहिर की है।

कार्यक्रम में शामिल हुए बेल्जियम के सांसद (सिनेटर) फिलिप डेविन्टर ने पाकिस्तान को आतंकी देश बताते हुए उसकी एक्टिविटी पर चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि बेल्जियम को आतंकियों का समर्थन करने वाले पाकिस्तान के साथ किसी तरह का रिश्ता नहीं रखना चाहिए। तालिबान की तरह ही पाकिस्तान भी दुनिया के लिए एक खतरा है।

अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद को बढ़ावा देता है पाकिस्तान
डेविन्टर ने कहा कि पाकिस्तान काफी पहले से अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद को बढ़ावा देता आया है और आगे भी देता रहेगा। इसलिए दुनियाभर के देशों को इकट्‌ठा होकर पाकिस्तान का बायकॉट करना चाहिए। डेविन्टर ने यूरोपियन यूनियन की राजनीतिक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि पाकिस्तान पूरे क्षेत्र को अशांत करने की कोशिश करता रहता है।

पाकिस्तानी सेना की मदद से काबिज हुआ तालिबान
उन्होंने आगे कहा कि अफगानिस्तान पर तालिबान को काबिज करने में पाकिस्तान की सेना ने पूरी मदद की है। इससे दुनिया के सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है। अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों के जाने के बाद यूरोप से सीरिया जाने वाले कट्‌टरपंथी मुस्लिमों की संख्या बढ़ सकती है। इससे अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद और बढ़ेगा।

तालिबान कश्मीर में भी आतंकवाद फैला सकता है
तालिबान के पास अब पैसे और अनुभव दोनों है। बेल्जियम की सरकार को तालिबान को गंभीर खतरे के तौर पर देखना चाहिए। यूरोपियन फाउंडेशन फॉर साउथ एशियन स्टडीज (EFSAS) के एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर जुनैद कुरैशी के मुताबिक अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद आतंकी घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है। इससे पाकिस्तान के अलावा भारत के जम्मू और कश्मीर में भी आतंकवाद बढ़ सकता है। कुरैशी ने कहा कि आतंकवाद को बढ़ाने में पाकिस्तान का हाथ है।