OSCAR 2020: बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिलने पर भावुक हुए वॉकिन फिनिक्स

Fashion/ Entertainment

सिनेमा जगत का सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड ऑस्कर अवॉर्ड 2020 के विजेताओं के नामों की घोषणा हो चुकी है अमेरिका के लॉस एंजेलेस शहर के डॉल्बी थियेटर में हुए इस अवॉर्ड समारोह में इस बार हॉलीवुड फिल्म जोकर, साउथ कोरियन फिल्म पैरासाइट्स और 1917 का दबदबा रहा।

यूं तो अवॉर्ड फंक्शन में अलग-अलग कैटेगरी में कई अवॉर्ड दिए गए हैं, लेकिन जिनके अवॉर्ड की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वो हैं ‘जोकर’ फिल्म के लीड एक्टर वॉकिन फिनिक्स की वॉकिन फिनिक्स को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है दुनियाभर से लोग वॉकिन को बधाई दे रहे हैं वॉकिन को बधाई देने के साथ-साथ लोग उनकी स्पीच की भी तारीफ कर रहे हैं।

 

बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिलने के बाद वॉकिन ने ऑस्कर के मंच पर स्पीच दी जिसे बोलते हुए भावुक हो गए अपनी स्पीच में वॉकिन ने जेंडर इक्वेलिटी, प्रकृति की रक्षा करने दुनिया में प्यार लाने की बात के साथ लोगों को उनका अहंकार छोड़ने की सलाह थी।

अपने बार में बताते हुए वॉकिन ने कहा ‘मैं जिंदगी भर एक बुरा इंसान रहा हूं, मैं काफी क्रूर भी रहा हूं और स्वार्थी भी मेरे साथ काम करने भी मुश्किल रहा है, लेकिन मैं उन लोगों का शुक्रियाअद करना चाहता हूं जिन्होंने मुझे दूसरा मौक दिया।

जब हम दूसरे को सपोर्ट करते हैं, एक दूसरे को प्यार करते हैं, एक दूसरे की गलतियों को माफ कर देते हैं,एक दूसरो के शिक्षित करते हैं… ये मानवता के लिए सर्वश्रेष्ठ होता है’ अंत में वॉकिन अपने भाई की लिखी हुई लाइनों को सुनाते हुए भावुक हो जाते हैं वॉकिन कहते हैं मेरे भाई ने लिखा था, ‘Run to the rescue with love and peace will follow’