छात्रों के लिए आज शाम 5 बजे तक मौका, वरना नहीं करवा पाएंगे एडमीशन

Bareilly Zone Education UP

बरेली।(www.arya-tv.com) बरेली कॉलेज ने पहली मेरिट लिस्ट के बाद दूसरी मेरिट लिस्ट वाले स्टूडेंट्स को सोमवार शाम पांच बजे तक का समय दिया है। इसके बाद स्टूडेंट्स अपने एडमिशन की प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाएंगे। फिर उन्हें मौका नहीं मिलेगा।

यह जानकारी बरेली कॉलेज के प्रवेश समन्वयक डॉ. राजीव मेहरोत्रा ने दी। उन्होंने बताया कि पहली मेरिट लिस्ट वालों को पांच सितम्बर तक प्रवेश का मौका दिया गया था।

जो छात्र प्रवेश से वंचित रह गए हैं, अब उन्हें दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा। वहीं दूसरी मेरिट लिस्ट वालों को भी सोमवार शाम पांच बजे तक ही एडमिशन प्रक्रिया पूरी करने के लिए ही मौका दिया गया है। वह ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी कर फीस भी जमा करवा दें। सेल्फ फाइनेंस कोर्सेस में चल रहे एडमिशनबरेली कॉलेज के मेन कोर्सेस के साथ सेल्फ फाइनेंस कोर्सेस में भी एडमिशन प्रक्रिया चल रही है।

सेल्फ फाइनेंस में बीबीए, बीसीए, बीकॉम ओनर्स कोर्सेस में एडमिशन प्रक्रिया अभी ऑफलाइन चल रही है, जबकि मेन कोर्सेस बीए, बीएससी मैथ बायो और कॉमर्स के लिए एडमिशन की प्रक्रिया ऑनलाइन चल रही है।

बरेली कॉलेज प्रवेश समन्वय डॉ. राजीव मेहरोत्रा का कहना है कि अभी दूसरी मेरिट लिस्ट के एडमिशन चल रहे हैं। इसके बाद अब तीसरी मेरिट जारी की जाएगी। तीसरी मेरिट लिस्ट मंगलवार को जारी होने की उम्मीद है। इसके बाद तीसरी मेरिट लिस्ट के हिसाब से एडमिशन शुरू हो जाएंगे।