Oppo Find X3 सीरीज अगले सप्ताह होगी लॉन्च,ये होंगी कीमतें

Technology

(www.arya-tv.com) चीन की दिग्गज टेक कंपनी Oppo ने अपनी बहुचर्चित Find X3 सीरीज की लॉन्चिंग का ऐलान कर दिया है। इस स्मार्टफोन सीरीज को 11 मार्च के दिन घरेलू बाजार में लॉन्च किया जाएगा। उम्मीद है कि इस सीरीज के तहत चार स्मार्टफोन Find X3, X3 Pro, X3 Neo और X3 Lite को उतारा जा सकता है। हालांकि, कंपनी की ओर से अभी तक फाइंड एक्स 3 सीरीज के डिवाइस को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Oppo Find X3 सीरीज का लॉन्चिंग इवेंट

कंपनी के मुताबिक, ओप्पो फाइंड एक्स 3 सीरीज का लॉन्चिंग कार्यक्रम 11 मार्च 2021 को 11.30 बजे GMT (भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे) से शुरू होगा। इस कार्यक्रम को कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज पर लाइव देखा जा सकेगा।

Oppo Find X3 सीरीज की संभावित कीमत

हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिससे ओप्पो Find X3 सीरीज की कीमत और कलर ऑप्शन की जानकारी मिली थी। इस रिपोर्ट की मानें तो Find X3 Pro 5G के 12GB + 256GB स्टोरेज मॉडल को 1,000-1,200 यूरो यानि करीब 89,000-1,07,000 रुपये की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। यह स्मार्टफोन ब्लैक, ब्लू, ओरेंज और व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।

वहीं Oppo Find X3 Neo के 12GB + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 700-800 यूरो यानि करीब 62,000-71,000 रुपये के बीच हो सकती है। तीसरा मॉडल Oppo Find X3 Lite 5G कंपनी का अर्फोडेबल स्मार्टफोन होगा। इसके 8GB + 128GB मॉडल की कीमत 400-500 यूरो यानि लगभग 35,600- 44,600 रुपये हो सकती है। यह स्मार्टफोन ब्लैक और ब्लू दो कलर वेरिएंट में दस्तक दे सकता है।

Oppo Find X3 सीरीज की लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह सीरीज 31 मार्च से प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध होगी। वहीं इस सीरीज की सेल 14 अप्रैल से शुरू हो सकती है। कंपनी यह पहले ही कंफर्म कर चुकी है कि Oppo Find X3 सीरीज को Snapdragon 888 चिपसेट पर पेश किया जाएगा और इसमें शानदार कैमरा मिल सकता है।

Oppo Find X2

बता दें कि कंपनी ने पिछले साल जून में Oppo Find X2 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन की कीमत 64,990 रुपये है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Oppo Find X2 में 6.7 इंच का QHD+ AMOLED Ultra Vision डिस्प्ले दिया गया है। यह पंच-होल डिस्प्ले के साथ आता है। फोन पर गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटेक्शन दी गई है। साथ ही 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन का सेरेमिक वेरिएंट ब्लैक कलर में आता है।