प्रयागराज से विभिन्न शहरों के लिए चलाई जा रही हैं बसें

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com) प्रयागराज के माघ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सहूलियत को देखते हुए परिवहन विभाग की ओर से पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई हैं। मकर संक्रांति को देखते हुए शनिवार और रविवार को श्रद्धालुओं की भीड़ शहर में ज्यादा हो रही है। ऐसे में उन्हें आवागमन में सहूलियत हो इसके लिए परिवहन विभाग की ओर से लगभग 2800 बसों का संचालन किया जा रहा है। प्रत्येक 15 मिनट पर बसों को रवाना किया जा रहा है। इसमें 200 बसें रिजर्व में हैं ताकि भीड़ ज्यादा होने पर उनका भी संचालन संबंधित रूट पर किया जा सके। परिवहन विभाग के क्षेत्रीय प्रबंधक एमके त्रिपाठी ने बताया कि श्रद्धालुओं की सहूलियत को देखते हुए बसों का संचालन बढ़ाया गया है। इसकी निगरानी के लिए कंट्रोल भी बनाया गया है जहां से 24 घंटे बसों की मानिटरिंग की जाएगी।

जानिए, कहां से मिलेंगी बसें

  • सिविल लाइंस के पास स्थित पत्थर गिरजाघर के पास से रायबरेली, लखनऊ, अयोध्या, गोंडा, बहराइच, कानपुर और सरायअकिल रूट के लिए बसें मिलेंगी।
  • नैनी स्थित लेप्रोसी चौराहाे के पास से बांदा-चित्रकूट मार्ग, रीवा-सीधी मार्ग, विंध्याचल- मीरजापुर, शक्तिनगर मार्ग के लिए बसें रवाना होंगी।
  • झूंसी बस स्टैंड से जौनपुर, गोरखपुर, देवरिया, आजमगढ़, मऊ, बदलापुर-टांडा मार्ग, वाराणसी आदि शहरों के लिए बसें चलेंगी।
  • इसी तरह सिविल लाइंस, जीरो रोड बस स्टैंड से भी बसों का संचालन होगा।