बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में दिनांक 12 जून को ‘विश्व बाल श्रम निषेध दिवस’ के अवसर पर स्थायी आयोजन समिति एवं मानवाधिकार विभाग के संयुक्त तत्वाधान में ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एन. एम. पी. वर्मा के दिशानिर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विधि अध्ययन विद्यापीठ की संकायाध्यक्ष प्रो. प्रीती मिश्रा ने की। इसके अतिरिक्त मुख्य वक्ता के तौर पर एफ. एक्स. बी. इंडिया सुरक्षा, नयी दिल्ली के सीईओ श्री सत्य प्रकाश, अर्थशास्त्र विभाग, बीबीएयू के डॉ. सुरेंद्र मेहेर एवं आयोजन सचिव प्रो. शशि कुमार मौजूद रहे। सर्वप्रथम आयोजन सचिव प्रो. शशि कुमार ने सभी को अतिथियों के परिचय एवं कार्यक्रम के उद्देश्य से अवगत कराया। इस सेमिनार के दौरान बाल श्रम से सम्बंधित पहलुओं पर प्रकाश डाला गया एवं इसको रोकने के विभिन्न उपायों के बारे में चर्चा की गयी।
प्रो. प्रीती मिश्रा ने चर्चा के दौरान कहा कि अगर हम बच्चों को उनके बचपन, उनकी क्षमता और उनकी गरिमा से वंचित नहीं करना चाहते है, तो हम सभी को बाल श्रम के खिलाफ मिलकर कदम उठाने होंगे। क्योंकि यह समाज की उन्नति में एक बाधा की तरह है।
श्री सत्य प्रकाश ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत में गरीबी, सामाजिक मापदंड, वयस्कों तथा किशोरों के लिए अच्छे कार्य करने के अवसरों की कमी ही बाल श्रम का प्रमुख कारण है। इन सभी मुद्दों पर विचार करके एवं उचित शिक्षा के माध्यम से बाल मजदूरी को काफ़ी हद तक कम किया जा सकता है। डॉ. सुरेंद्र मेहेर ने अपने विचार रखते हुए कहा कि लोगों को बाल श्रम के हानिकारक परिणामों के बारे में जागरूक करना आवश्यक है । परिवार नियंत्रण, मुफ्त शिक्षा एवं कठोर कानून का प्रयोग करके बाल श्रम के क्षेत्र में सुधार लाया जा सकता है। साथ ही आयोजन सचिव प्रो. शशि कुमार ने बताया कि बाल श्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत हानिकारक है।
अंत में धन्यवाद ज्ञापन का कार्य डॉ. राशिदा अख्तर ने किया। इस ऑनलाइन सेमिनार के दौरान डॉ. रश्वेत श्रंखल, डॉ. अजय कुमार कुशवाहा, विभिन्न शिक्षक, शोधार्थी एवं अन्य विद्यार्थी उपस्थित रहें ।