(www.arya-tv.com) कड़ी लगन और मेहनत के दम पर हर मुकाम हासिल किया जा सकता है। किसान के बेटे जय चौधरी ने कड़ी मेहनत से खुद को मुश्किल परिस्थितियों में आगे बढ़ाया और आज उनका नाम भारत के टॉप अरबपतियों की लिस्ट में शामिल है। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के पनोह गांव से संबंध रखने वाले जय चौधरी अमेरिका में जी स्केलर कंपनी के सीईओ हैं।
जय चौधरी का असली नाम जगतार सिंह चौधरी है। जय चौधरी के पिता भगत सिंह पनोह गांव के प्रधान रह चुके हैं। सरकारी स्कूल से पढ़कर अमेरिका में हुनर के दम पर जय चौधरी ने आज ये मुकाम हासिल किया है। आइए आपको बताते हैं जय चौधरी ने कैसे मुश्किलों में भी हार नहीं मानी और ये इतनी ऊंचाई पर पहुंचे।
गांव में नहीं थी बिजली
जय चौधरी को अपने शुरुआती दिनों में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। जय के गांव में बिजली नहीं थी। वह पेड़ के नीचे बैठकर पढ़ाई किया करते थे। एक वक्त ऐसा था जब जय चौधरी को पढ़ने के लिए पूरे 4 किलोमीटर पैदल चलकर दूसरे गांव में जाना पड़ता था। छोटे स्तर के किसान के घर जन्मे जय चौधरी बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT BHU) से ग्रेजुएट हैं। इन्होंने अमेरिका के ओहियो स्थित सिनसिन्नाटि यूनिवर्सिटी से मास्टर्स भी किया हुआ है। जय चौधरी अभी अमेरिका में ही रहते हैं।
इस तरह शुरू की कंपनी
जय चौधरी ने 1996 में चौधरी और उनकी पत्नी ज्योति ने अपनी-अपनी नौकरी छोड़कर अपनी पूरी जमापूंजी लगाकर सिक्योरआईटी की स्थापना की थी। 1997 में सिफरट्रस्ट की स्थापना की। इन दोनों कंपनियों को बाद में क्रमश: वेरीसाइन और सिक्योर कंप्यूटिंग कॉरपोरेशन ने खरीद लिया। उन्होंने एयरडिफेंस और कोरहार्बोर की भी स्थापना की थी, जिसे बाद में क्रमश: मोटोरोला और एटीएंडटी ने खरीद लिया। जय चौधरी ने आईबीएम, यूनिसेस, और आईक्यू सॉफ्टवेयर के लिए लगभग 25 साल तक सेल्स और मार्केटिंग भी देखी है।
साल 2007 में शुरू की Zscaler
साल 2007 में जय चौधरी ने साइबर सुरक्षा फर्म Zscaler की स्थापना की थी। यह कंपनी नैस्डैक में सूचीबद्ध हो चुकी है। जय चौधरी इस कंपनी में 42% के मालिक है। क्लाउड सुरक्षा कंपनी Zscaler, ओपन इंटरनेट और SaaS ऐप्स तक सुरक्षित पहुंच प्रदान करती है। फोर्ब्स ग्लोबल 2000 कंपनियों की 400 से ज्यादा कंपनियों को सिक्योर रखने की जिम्मेदारी Zscaler की है। कंपनी जीरो ट्रस्ट एक्सचेंज प्लेटफॉर्म की क्रिएटर भी है। Zscaler मार्च 2018 में अपना आईपीओ लेकर आई, उसके बाद जय चौधरी अरबपति बन गए।
अरबों की नेटवर्थ के मालिक
जय चौधरी आज अरबों की संपत्ती के मालिक हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जय चौधरी की नेटवर्थ करीब 71189 करोड़ रुपये है। जय चौधरी का नाम साल 2020 में फोर्ब्स 400 लिस्ट ऑफ रिचेस्ट पीपुल इन अमेरिका में भी आया, जिसमें वह 85वें नंबर पर थे।