विश्व उच्च रक्तचाप दिवस के अवसर पर आर्यकुल कालेज में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

# ## Education Lucknow

(www.arya-tv.com) बिजनौर स्थित आर्यकुल कॉलेज ऑफ फार्मेसी एंड रिसर्च में विश्व उच्च रक्तचाप दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य शिविर व जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत प्रबंध निदेशक डॉ.सशक्त सिंह, फार्मेसी के विभाग उप निदेशक डॉ.आदित्य सिंह, पत्रकारिता एवं शिक्षा उप निदे​शिका डॉ.अंकिता अग्रवाल, फार्मेसी एच.ओ.डी. बी.के. सिंह द्वारा की गयी।

आयोजन के दौरान आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेजों के प्रबंध निदेशक डॉ. सशक्त सिंह ने जीवन शैली में सुधार के लिए दैनिक दिनचर्या में नियमित कसरत के महत्व के बारे में छात्रों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि हमारा दिल और दिमाग दबाव, व्यसनों और जंक फूड से कैसे निपटता है जो उच्च रक्तचाप का कारण बनता है और फिर ब्रेन स्ट्रोक या दिल का दौरा पड़ता है।

कार्यक्रम का व्यवस्था डॉ. स्नेहा की गई। कार्यक्रम में एच.ओ.डी. डिप्लोमा फार्मेसी डॉ.काशिफ शकील, ममता,,वर्तिनी, अर्चना गौतम, श्वेता सिंह, अंशिका शुक्ला ने स्वास्थ्य जांच शिविरों की व्यवस्था की थी। इस कैंप में अब तक 300 से अधिक स्वास्थ्य जांच की जा चुकी है।

इस कैंप में पूरा बीएमआई, बी.पी.छात्रों रोहित, शिवम द्विवेदी, शशांक त्रिपाठी, सलाउद्दीन अंसारी, मो.इस्माइल बी.फार्मा 4 साल, शिवांग दुबे, विजय कुमार, आदित्य गुप्ता, राज सिंह सहित अन्य छात्र—छात्रांए उपस्थित रहे। इस अवसर पर निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें मो.इस्माइल बी.फार्मा ने पहला, राज सिंह बी. फार्मा ने दूसरा और शिवांग दुबे और आयुषी सिंह ने तीसरा स्थान हासिल किया।