विकासनगर अग्निकांड में देरी से पहुंची दमकल:ड्रेस नहीं पहन कर पहुंचने पर शासन ने मांगा जवाब

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com)  विकासनगर सेक्टर चार में सोमवार को हुए अग्निकांड मामले में दमकल कर्मियों की हीलाहवाली की बात सामने आई है। इसको लेकर शासन ने डीजी फायर सर्विस से जवाब-तलब किया है। अग्निकांड में मकान मालिकिन सेवानिवृत्त शिक्षिका शशि देवरा की मौत हो गई थी। वहीं आग मंगलवार सुबह फिर भड़क गई। हालांकि दमकल कर्मियों ने चंद मिनट में आग पर काबू पा लिया।

शासन ने देरी से पहुंचने पर मांगा जवाब
शासन ने डीजी फायर को पत्र भेजकर जवाब मांगा है कि आखिर आग की सूचना के करीब एक घंटे देर से दमकल की गाड़ी मौके पर क्यों पहुंची। साथ ही यह भी पूछा गया है कि दमकल कर्मी पूरी वर्दी पहन कर क्यों नहीं पहुंचे। उनके बूट, ड्रेस और अग्नि सुरक्षा उपकरण कहां थे।
शासन ने लखनऊ सीएफओ मंगेश कुमार से सवाल-जवाब किया है, कि इस अग्निकांड में सुरक्षा मानकों की अनदेखी क्यों की गई।

दमकल सूचना मिलते ही दमकल कर्मी मौके पर हुए थे रवाना

सीएफओ मंगेश कुमार के मुताबिक आग की सूचना 1:32 पर आई थी। सूचना मिलते ही मदकल कर्मी मौके के लिए रवाना हो गए थे। कुछ लोग रास्ते में कपड़े पहनते हुए आए थे कुछ जल्दी में उतरे। किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती गई। घटना स्थल पहुंचने में यदि थोड़ी बहुत देरी हुई वह जाम के चलते, लेकिन समय रहते दमकल कर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया गया था।

मंगलवार सुबह फिर भड़की आग

शशि देवरा के घर में मंगलवार सुबह फिर से फस्ट फ्लोर स्थित कमरे में आग भड़क गई। बेटी ऋचा की सूचना पर पहुंची दमकल कर्मियों ने चंद मिनट में आग पर काबू पा लिया। वहीं सीएफओ मंगेश कुमार और एफएसओ इंदिरानगर राजेश कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे और घटना की गंभीरता को देखते हुए पूरे घर में जांच पड़ताल की।
सीएफओ ने मकान के प्रवेश और निकास का मार्ग देखा। उन्होंने बताया कि पूरे मकान में एकाएक आग कैसे फैली इसकी जांच की जा रही है।
शशि आग से गई थी झुलस, दम घुटने से हुई मौत

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में शशि की मौत दम घुटने से हुई थी। वह आग से झुलस भी गई थी। धुआं उनके फेफड़ों और गले में भर गया था। जिसके कारण उनकी मौत हुई।