एग्जिट पोल में AAP के पिछड़ने पर संजय सिंह का बड़ा बयान, ‘ज्यादा दिन नहीं रह गए हैं…’

# ## National

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह से जब यह सवाल किया गया कि एग्जिट पोल बीजेपी की सरकार बनती दिखा रहे हैं, इस पर आप का क्या रिएक्शन है? तो संजय सिंह ने जवाब दिया, “एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी के पिछड़ने और बीजेपी की सरकार बनने की संभावनाओं पर भी संजय सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, “रिजल्ट आने में ज्यादा समय नहीं रह गया है. दो दिन में दिल्ली चुनाव के नतीजे सबके सामने आ जाएंगे. तब देख लीजिएगा क्या होता है.

एग्जिट पोल कराने वाली कंपनियों पर निशाना साधते हुए संजय सिंह ने कहा, “मसाज करने वाली और स्पा चलाने वाली कंपनियां जब एग्जिट पोल में उतर आएं, तो वह पोल कितना सच हो सकता है? अब सच 8 फरवरी को पता चल जाएगा.” वहीं, संजय सिंह ने दावा किया है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी को दो तिहाई से ज्यादा बहुमत मिल रहा है और प्रचंड बहुमत के साथ अरविंद केजरीवाल की सरकार आएगी.

संजय सिंह का बीजेपी पर निशाना
संजय सिंह ने आगे कहा, “बीजेपी के कैंपेन उठाकर देखिए तो उनका पूरा प्रचार अभियान निगेटिव था. वह महिलाओं को गालियां देते थे, पार्टी के कार्यकर्ताओं को पीटते थे, आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं से झगड़े करते थे. इतना ही नहीं, अरविंद केजरीवाल के खिलाफ गाली-गलौज करते थे और उनकी गाड़ियों पर हमला करवाते थे. बीजेपी ने न बिजली-पानी पर बात की और न ही शिक्षा और स्वास्थ्य पर. उनका जीतना कैसे संभव है?”

महिला सम्मान राशि का मिलेगा फायदा?
संजय सिंह का कहना है कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल द्वारा शुरू की गई ‘महिला सम्मान योजना’ का फायदा इस बार पार्टी को जरूर मिलेगा. आप के कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर महिलाओं से 2100 रुपये के लिए फॉर्म और कार्ड भरवाए हैं. ऐसे में उन्होंने भरोसा जताया है कि परिणाम आप के पक्ष में ही आएगी