आजम खान के जौहर युनिवर्सिटी पर अखिलेश ने दिया UP सरकार को जवाब

Lucknow

(www.arya-tv.com) समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यूपी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सपा के सांसद और वरिष्ठ नेता आजम खान के जौहर विश्वविद्यालय को निशाना बनाया जा रहा है। सरकार असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए ऐसा कर रही है। यूपी में दोबारा सरकार बनी तो उससे भी अच्छा विश्वविद्यालय बनवाएंगे। वहीं वेब सीरीज तांडव पर उठ रहे विवाद पर अखिलेश ने कहा कि एक छोटी सी सीरीज है, लेकिन यहां की पुलिस वहां जा रही है, वहां की पुलिस जिसे ढूंढ रही है वो यहां है।

अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह बातें कही। कहा कि, आज बड़ी संख्या में टैलेंटेड लोग हमारी पार्टी में शामिल हुए, जो समाज और राजनीति को बदलना चाहते हैं। गंगा जमुनी तहजीब को बचाना चाहते हैं। आज के समय पर स्वस्थ राजनीति की जरूरत है। पूर्व सीएम ने कहा कि, सवाल बहुत हैं अगर देश का युवा निराश हो जाए तो आने वाले समय मे हमारा देश कैसे बनेगा। अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार पर सवाल उठाते हुए एक दर्जन में मामलों में सरकार के फेल होने का दावा करते हुए नम्बर एक बताया।

यूपी की कानून व्यवस्था बद्तर स्थिति में
पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार पर सवाल उठाते हुए खराब शिक्षा ,महिला अपराध में नाबालिकों से रेप में, बाल अपराध हंगर इंडेक्स साम्प्रदायिक हिंसा में नम्बर वन है। यूपी फेक इनकाउंटर नोटिस में ,कोर्ट की फटकार में यूपी नम्बर वन है। इनका सिर शर्म से झुक जाना चाहिए।कभी कोर्ट ने नहीं कहा होगा यूपी में जंगलराज है।मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पर हिंसा भड़काने वाले आरोप थे जो अपने मुकदमे वापस ले लिए हैं।

आवारा जानवरों से हो रहे हमले में नम्बर वन है यूपी बेरोजगारी में नम्बर वन है। दूसरों का काम अपना बनाने नाम बदलने रंग बदलने गन्ने के बकाए में यूपी नम्बर वन है।मुख्यमंत्री कहते हैं 2012 से 17 तक चीनी मिल बिकती थी। मैं जानना चाहता हूं कौन सी चीनी मिल हमने नहीं बेची। नकली शराब से हो रही मौतों में नम्बर वन, राजनीतिक द्वेष से केस बुलडोजर चलाने में नम्बर वन, नक्शा पास हो न हो सरकार ने तय किया तो घर टूट जाएगा।

हम कौन से भगवान की पूजा करते हैं यह क्यों बताएं
राम मंदिर धन संग्रह पर अखिलेश यादव ने कहा कि, हम पुरानी चीजें मानने वाले लोग हैं। हम किस भगवान की पूजा करते नहीं बताएंगे। वहीं एमएलसी चुनाव को लेकर कहा कि बीजेपी के लोगों ने वॉकओवर नहीं दिया हम तो तीसरा लड़ाने वाले थे। राज्यसभा कैसे जीता था घरों में जाकर बैठे थे पैसा दिया था। अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होगी किसी का कुछ नहीं होगा।