ओम बिरला ने कहा कि तालिबान का असर भारत में नहीं पड़ेगा, जम्मू कश्मीर में जल्द हो सकते हैं चुनाव

National

(www.arya-tv.com) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि अफगानिस्तान में तालिबान का असर हमारे देश मे नहीं पड़ने वाला है। बिरला ने कहा कि आतंकवाद, विस्तारवाद, क्रॉस बॉर्डर टेररिज्म से निबटने में हमारे जवान सक्षम है। हमारे सीमाएं पूरी तरह सुरक्षित है। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि कि भारत आतंकवाद और विस्तारबाद के खिलाफ है।

जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव पर बिरला ने कहा कि यहां जल्द इलेक्शन कराए जा सकते है। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में जल्द से जल्द परिसीमन की प्रक्रिया खत्म होगी और उसके बाद यहां चुनाव कराए जाएंगे। चीन का नाम ना लेते हुए बिरला ने कहा कि कुछ देशों की विस्तारवादी नीतियों की वजह से सीमाओं में विवाद पैदा होता है।

लेह-लद्दाख और जम्मू कश्मीर के दौरे पर हैं बिरला
बता दें बिरला पंचायती राज के एक कार्यक्रम को लेकर लेह-लद्दाख और जम्मू कश्मीर के दौरे पर हैं। उन्होंने कहा कि बदली हुई परिस्थिति के बाद इस क्षेत्र में विकास की बयार शुरू हुई है। बिरला 27 अगस्त को लेह और 31 अगस्त को श्रीनगर में पंचायत के प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण देने वाले हैं।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पंचायत को ज्यादा से ज्यादा सशक्त करना है। बिरला पंचायत को मजबूत करने के पक्षधर है। उनका कहना है कि पंचायत अगर मजबूत होंगे तो लोकतंत्र की रीढ़ मजबूत होगी।