मेरठ ओलंपियन प्रियंका गोस्वामी बोलीं- थैक्यू मोदी सर, आपने अपना वादा पूरा किया

# ## Meerut Zone

(www.arya-tv.com)  रविवार को पीएम मोदी (PM Modi) के मेरठ (Merrut) पहुंचने पर ओलंपियन प्रियंका ने PM से मुलाकात की। उन्होंने पीएम मोदी से कहा कि सबसे पहले मैं आपको थैंक्यू बोलती हूं आपने अपना मेरठ आने का सपना पूरा किया है। मैं बहुत दिन से आपके मेरठ आने का इंतजार कर रही थी।

ओलंपियन, एथलीट प्रियंका गोस्वामी (Priyanka Goswami) ने कहा कि वह PM सर से अपने लड्‌डूगोपाल के साथ मिलना चाहती हैं, ये पल लड्‌डूगोपाल के साथ जीना चाहती हैं। पिछली दफा दिल्ली में जब पीएम से मिली थी तब भी मेरे लड्‌डूगोपाल नहीं मिल पाए। रविवार को पीएम मोदी (PM Modi) के मेरठ (Merrut) पहुंचने पर ओलंपियन प्रियंका ने PM से मुलाकात की। उन्होंने पीएम मोदी से कहा कि सबसे पहले मैं आपको थैंक्यू बोलती हूं आपने अपना मेरठ आने का सपना पूरा किया है। मैं बहुत दिन से आपके मेरठ आने का इंतजार कर रही थी।

मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का किया शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) मेरठ (Merrut) को 700 करोड़ की लागत से बनने वाले मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का रिमोट का बटन दमाकर शिलान्यास कर दिया है। पीएम क्रांति के साथ-साथ खेलों को जोड़कर मेरठ और आसपास के जिलों को बड़ा संदेश देना चाहते हैं। पीएम ने यहां औघड़दानी की आराधना करने के बाद शहीदों को नमन किया। इसके बाद वह सलावा के लिए रवाना हुए । पीएम मोदी  ने मच पर पहुंच कर आने वाले समय में बनने वाले खेल विश्वविद्यालय के बारे में जानकारी भी अर्जित की।

पीएम मोदी ने खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करने के बाद कहा कि पहले की सरकारों मे अपराधी और माफिया अपना खेल खेलते थे, यूपी में न जाने कौन- कौन से खेल खेले जाते थे। मेरठ में महिलाएं घर के बाहर निकलने से डरती थी। योगी सरकार अपराधियों के साथ खेल रही है। योगी सरकार में असली खेल को बढ़ावा मिल रहा है।