राजनाथ सिंह : कम्युनिटी कम ओल्ड ऐज केयर सेंटर व 500 और ओपन जिम जल्द होंगे जनता को समर्पित
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ के तीन दिवसीय दौरे के दौरान निराला नगर 8 नंबर चौराहे के पास स्थित मृत्युंजय पार्क में स्थापित ओपन जिम देखने पहुंचे। पार्क पहुंचकर उन्होंने ओपन जिम में लगी मशीनों का निरीक्षण किया । अधिकारियों ने जिम में लगी मशीनों के लाभ के बारे में विस्तार से बताया। रक्षा मंत्री ने जिम में लगी साइकिल, टाई चाई स्पाइनर,पुल चेयर पर एक्सरसाइज भी की।
रक्षा मंत्री के साथ मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा, महापौर सुषमा खर्कवाल, विधायक नीरज बोरा, महामंत्री त्रिलोक सिंह अधिकारी, रामअवतार कनौजिया उपस्थित रहे।
इसके उपरांत रक्षा मंत्री निराला नगर आवासीय जन कल्याण समिति की बैठक में शामिल हुए। राजनाथ सिंह ने कहा मेरी भी इच्छा थी जिम पार्क देखने के लिए ,योजना तो पहले से चल रही थी मैंने कहा था इस पर अमल करना चाहिए । लखनऊ में लगभग 100 जिम पार्क बन गए हैं और लगभग 500 पार्क और ओपन जिम लगाए जाने की योजना है।
लखनऊ वासियों का सौभाग्य है जिसकी कल्पना नहीं की गई थी ब्रह्मोस मिसाइल का निर्माण भी लखनऊ में होगा। ब्रह्मोस मिसाइल की फैक्ट्री में भारत के इंजीनियर के साथ-साथ विदेशी इंजीनियर भी काम करेंगे और यहां के लोगों को भी बड़ी संख्या में रोजगार मिलेगा। मिसाइल ले जाने के लिए रेलवे ट्रैक का भी निर्माण होगा। अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लोग भी यहां पर आकर रहेंगे ।
उन्होंने कहा लखनऊ की पांचों विधानसभाओं में बड़े कार्यक्रमों के लिए 40 करोड़ की लागत से कम्युनिटी कम ओल्ड ऐज केयर सेंटर बनाए जाएंगे।
मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि जन कल्याण समिति अध्यक्ष संजय अग्रवाल के आवास पर आयोजित बैठक में रक्षा मंत्री जी ने अपने संबोधन के जन कल्याण समिति के लोगों से कहा कि लखनऊ में विकास से संबंधित यदि आपके कोई सुझाव हो तो आप भी अवश्य बताएं।
विकास गुप्ता ने कहा सड़कों के चौड़ीकरण व पुलो के निर्माण से यातायात में बहुत लाभ हुआ है । यातायात की व्यवस्था के लिए बड़े स्कूलो में ऐसी व्यवस्था हो की स्कूल अपने कैंपस में पार्किंग की व्यवस्था करें। जिससे सड़कों पर यातायात बाधित ना हो।
मनोज वर्मा ने कहा अवैध घुसपैठ हर शहर की समस्या है। आधार कार्ड और अन्य नागरिकता प्रमाण पत्र की प्रक्रिया में और सुधार की आवश्यकता है ताकि मूल नागरिकों को ही प्रमाण पत्र जारी हो सके।
मोहित सूरी ने लखनऊ में इंडस्ट्रीलाइजेशन बढ़ाने के लिए कहा। जिसके प्रतिउत्तर में रक्षा मंत्री ने लखनऊ में भूमि समस्या के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि इंडस्ट्राइलाइजेशन के लिए भूमि की आवश्यकता होती है जिसकी लखनऊ में अब काफी दिक्कत है। लखनऊ में बड़ी प्राइवेट यूनिवर्सिटी खोले जाने के संबंध में 300 एकड़ जमीन की आवश्यकता थी परंतु उपलब्ध ना होने के कारण उसको उन्नाव में उपलब्ध कराई गई।
सूरी ने स्कूटर इंडिया की जमीन के बारे में चर्चा की इस पर राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री से बात करने के लिए कहा। घनश्याम अग्रवाल,इला अग्निहोत्री, प्रमोद तिवारी, मनोज वर्मा ,बीसी जैन, रेखा अग्रवाल, साजिया खान लखनऊ में हो रहे विकास कार्यों के लिए रक्षा मंत्री जी का धन्यवाद व आभार प्रकट किया।