माघ मेला में सुविधाओं के लिए कोरोना के कारण कम हो रही लोगों की संख्या

Prayagraj Zone UP

प्रयागराज(www.arya-tv.com) के माघ मेला 2021 को बसाने के लिए मेला प्राधिकरण ने संस्थाओं को जमीन का आवंटन कर दिया है। हालांकि अब मेला क्षेत्र में सुविधाओं के लिए मारामारी शुरू हो गई है। हर संस्था चाहती है कि उसे बेहतर सुविधा मिल जाए लेकिन यह संभव नहीं है। इस बार कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कई संस्थाओं की सुविधाओं में हो कटौती भी की गई है।

प्रयागराज माघ मेला में जमीन आवंटन पांच जनवरी को पूरा हो गया। उसके पास से सभी संस्थाओं और संतों को सुविधाओं की पर्ची दी जाने लगी। अब तक करीब डेढ़ हजार संस्थाओं को सुविधा पर्ची दी जा चुकी है। दरअसल माघ मेला में लगने वाले सभी टेंट शासन की ओर से फ्री में लगते हैं। सारी सुविधाएं प्रशासन की ओर से दी जाती है। यहां कल्पवास करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को केवल खानपान और कपड़े की व्यवस्था करनी पड़ती है। इसलिए टेंटों पर हर साल प्रशासन का करोड़ों रुपये खर्च होता है। इस बार भी मेला का बजट करीब 60 करोड़ रुपये का है।

मेला में सुविधा के लिए अफसरों के पास सिफारिश की बाढ़ आ गई है। दो महीने के लिए लगने वाले इस मेले के लिए मंत्री, नेता और अफसर सिफारिश कर रहे हैं। मेला अधिकारी विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि इस बार माघ मेला के लिए बजट कम है। उसी बजट के अनुसार सब को सुविधाएं दी जा रही है। जिसकी जितनी जरूरत है, उसी हिसाब से दिया जा रहा है। हर साल की तरह इस बार भी संस्थाओं को सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है।