आगरा में फिर बढ़ रही संक्रमितों की संख्या, बचने के कुछ नय तरीके

Agra Zone UP

आगरा।(www.arya-tv.com) ताजनगरी एक बार फिर कोरोना के आगोस में समा रही है लगातार कोरोना के संक्रमितों की संख्या में तेजी देखने को मिल रही है, आंकड़ा 8800 पहुंच गया है,  बुधवार शाम तक कोरोना संक्रमितों की संख्‍या इससे आगे निकल चुकी होगी।

राहत की बात ये है कि इनमें से ठीक होने वालों की संख्‍या भी आठ हजार के करीब पहुंच रही है। हालांकि अब ज्‍यादा संभलकर रहने की जरूरत है क्‍योंकि सर्दी और शादियों का सीजन दोनों हैं। क्‍योंकि मंगलवार को दिनभर में 79 नए मामले सामने आने से एक्टिव केस की संख्‍या बढ़कर 624 पर आ चुकी है।

इससे पहले सोमवार को 92 मामले आए थे। बढ़ते एक्टिव केसों के बीच विशेष सावधानी बरते जाने की जरूरत है। अब आगरा में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 8782 हो चुकी है। मृतक संख्‍या 162 पर आ गई है। आगरा में अब तक कुल 7996 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं। मंगलवार तक 329539 लोगों की जांच हो चुकी है।

सोमवार तक 326635 लोगों के टेस्‍ट हो चुके थे। ठीक होने की दर मामूली घटकर 91.05 फीसद पर आ चुकी है। कोरोना को करीब आठ हजार मरीज मात दे चुके हैं। मंगलवार को 79 नए केस आए थे। इससे कोरोना संक्रमितों की संख्या 8782 पहुंच गई है। आगरा विकास प्राधिकरण के सहायक लेखा अधिकारी और दो इंजीनियर की कोरोना की रिपोर्ट पाजिटिव आई है।

सांस लेने में परेशानी होने पर भर्ती कहरई मोड, शमसाबाद रोड, पालीवाल पार्क, आजमपाडा, शाहगंज, कमला नगर, आवास विकास कालोनी, सिंधी धर्मशाला कमला नगर, आलोक नगर, शाहगंज, पीपल मंडी, भावना एस्टेट, अमिता विहार कमला नगर, आदर्श नगर, ट्रांस यमुना कालोनी, केदार नगर, नेहरू नगर, खतैना निवासी एक ही परिवार के तीन सदस्यों में कोरोना की पुष्टि हुई है। कोरोना संक्रमितों की संख्या 8782 पहुंच गई है। 7996 मरीज ठीक हो चुके हैं। कोरोना संक्रमित 162 की मौत हो चुकी है। अब 624 मरीजों का इलाज चल रहा है।