वाराणसी में तेजी से बढ़ रहें कोरोना मरीजों की संख्या, अस्पतालों में अलर्ट जारी

Prayagraj Zone UP

प्रयागराज(www.arya-tv.com) कोरोना का संक्रमण अब धीरे-धीरे बढ़ने लगा है। इसको लेकर स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों पर ओपीडी के साथ ही टीकाकरण में लगे स्वास्थ्यकर्मियों को भी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कड़ाई से करने को कहा गया है। साथ ही जांच की प्रक्रिया भी तेज से करने का निर्णय लिया गया है। पिछले सप्ताह तक जहां हर दिन चार-पांच मरीज मिलते थे वहीं अब संक्रमित मरीजों की संख्या भी 12 पहुंच गई है।

दिल्ली, महाराष्ट्र, केरल समेत कई जगहों पर कोरोना के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर से स्वास्थ्य महकमे को चिंता में डाल दिया है। यहां बाबतपुर एयरपोर्ट पर दूसरे राज्यों से आने वालों की थर्मल स्क्रीनिंग, कोरोना जांच कराने के साथ ही जिला महिला अस्पताल, मंडलीय अस्पताल, बीएचयू आदि जगहों पर हर दिन स्टेटिक बूथ लगाकर जांच कराई जा रही है।

औसतन 2000 से 2500 जांच एक दिन में हो रहा है और इतनी ही रिपोर्ट मिल रही है। पिछले महीने तक एक्टिव मरीजों की संख्या भी कम होकर 30 से 40 तक पहुंच गई थी, लेकिन अब मरीजों की संख्या बढ़ने की वजह से यह 70 तक पहुंच गई है।

जिले में रविवार को कोरोना के 12 मरीज मिले हैं। इसके अलावा होम आईसोलेशन में तीन लोगों को स्वस्थ घोषित किया गया। इधर, स्वास्थ्य विभाग की ओर से 3571 लोगों की जांच की गई और 2964 की रिपोर्ट मिली है।

सीएमओ डॉ. वीबी सिंह ने बताया कि बीएल डब्ल्यू, कंदवा, बेनीपुरकला, महावीर हाइटस लहरतारा, रथयात्रा, अर्दली बाजार, जगतगंज, महमूरगंज, हबीबपुरा, शाकुंतलम अपार्टमेंट शिवपुर में मरीज मिले हैं। इसके अलावा दो संक्रमित मरीजों का कोई रिकार्ड नहीं मिला है, जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग परेशान है। अब कुल 22078 मरीजों में 21630 डिस्चार्ज, 377 की मौत के बाद 71 एक्टिव मरीज हैं।