- बीबीएयू में एनएसएस ऑनलाइन कैंप:अष्टांग योग पर जोर दिया गया
- ऑनलाइन कैंप के चौथे दिन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रमेश कुमार चतुर्वेदी व डॉ.तरुणा द्वारा तीसरा ध्यान सत्र सुबह 7:00 से 8:00 के बीच आयोजित किया गया
- स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉक्टर विकास श्रीवास्तव चिकित्सा अधिकारी बीबीएयू ने कोविड-19 और स्वास्थ्य विषय पर व्याख्यान दिया
(www.arya-tv.com)बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के इकाइयों द्वारा आयोजित सात दिवसीय एनएसएस ऑनलाइन कैंप के चौथे दिन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रमेश कुमार चतुर्वेदी व डॉ.तरुणा द्वारा तीसरा ध्यान सत्र सुबह 7:00 से 8:00 के बीच आयोजित किया गया जिसमें ध्यान विशेषज्ञ आर.एस.एल. श्रीवास्तव ने एनएसएस के कार्यक्रमों से अपने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय अनुभव को साझा करते हुए उन्होंने आज अष्टांग योग से आगे बढ़ते हुए ध्यान में प्रार्थना के महत्व को बताया। उन्होंने सभी एनएसएस स्वयंसेवकों को विश्राम करने की विधि बताई। इसी के साथ तीन दिवसीय ध्यान अधिवेशन का समापन हुआ और ऑनलाइन पोल के माध्यम से डॉक्टर रमेश चतुर्वेदी ने ध्यान सत्रों के बारे में स्वयंसेवकों की प्रतिक्रिया जानी। पोल में मुख्यतः 98 परसेंट स्वयंसेवकों ने अपने जीवन में ध्यान साधना को अपनाने की बात कही व 99 प्रतिशत प्रतिभागी स्वयंसेवकों के कहा कि समाज के सभी वर्गों को ध्यान साधना से लाभ होता है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ.तरुणा द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अधिवेशन से एनएसएस के सभी कार्यकर्ता बहुत अधिक लाभान्वित हुए और उन्होंने आगे भी ध्यान लगाने का संकल्प लिया।
दूसरा सत्र दोपहर 12:00 से 1:00 के बीच आयोजित किया गया जिसका संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रमेश कुमार चतुर्वेदी ने किया। इसमें स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉक्टर विकास श्रीवास्तव चिकित्सा अधिकारी बीबीएयू ने कोविड-19 और स्वास्थ्य विषय पर व्याख्यान दिया और सभी कार्यकर्ताओं और उनके परिवार की सेहत से जुड़ी हुई समस्याओं का निवारण किया । इसी दौरान उन्होंने मास्क को बदल-बदल कर पहनने का सुझाव दिया और लोगों से कोविड-19 से बचने के लिए व्यक्तिगत स्वच्छता अपनाने की अपील की इसके उपरांत स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉक्टर विकास श्रीवास्तव जी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया । ऑनलाइन शिविर के आगे के दिवसों में योग साधना व मनोचिकित्सक के माध्यम से स्वयं सेवकों का उन्मुखीकरण किया जाएगा।