बीबीएयूू: ऑनलाइन माध्यमों से होगा पीएचडी का मूल्यांकन

# ## Education Lucknow
  • बीबीएयूू: ऑनलाइन माध्यमों से होगा पीएचडी का मूल्यांकन

(www.arya-tv.com)बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य संजय सिंह के मार्गदर्शन में विवि द्वारा COVID-19 महामारी की वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए, पीएचडी की डिग्री अवार्ड करने की प्रक्रिया से जुड़ी कुछ नई गाइडलाइन्स जारी की गई हैं ताकि संक्रमण के फैलने के खतरे को कम किया जा सके और ऑनलाइन माध्यमों का बेहतर उपयोग कर पीएचडी डिग्री प्रदान की जा सके। यह गाइडलाइंस यूजीसी द्वारा दिये गए दिशानिर्देशों पर आधारित हैं।

प्रो0 मनीष वर्मा, विवि परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि कोविड-19 के प्रसार से बचने के लिए, यह निर्णय लिया गया है कि पीएचडी थीसिस को मूल्यांकन के लिए विशेषज्ञ के ईमेल पर भेजा जाएगा। सीओई के ईमेल पर प्राप्त थीसिस मूल्यांकन रिपोर्ट को प्रामाणिक माना जाएगा और इसका उपयोग आगे की सभी प्रक्रिया में किया जाएगा। पीएचडी के लिए मौखिक परीक्षा स्काइप या अन्य ऑनलाइन माध्यमों पर आयोजित की जाएगी । अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ मौखिक परीक्षा की रिपोर्ट प्राप्त होने पर, विवि के परीक्षा नियंत्रक, अनुसंधान डिग्री समिति (आरडीसीयू) की बैठक बुला सकते हैं, जिसके आधार पर पीएचडी की डिग्री सीओई द्वारा जारी की जाएगी और उसी की एक स्कैन की गई कॉपी संबंधित शोध छात्र को ईमेल द्वारा भेजी जाएगी।