नेपोटिज्म पर बोलीं श्रुति हासन- पिता की वजह से फिल्म इंडस्ट्री में हूं

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर जारी बहस के बीच श्रुति हासन ने स्वीकार किया कि वह अपने पिता कमल हासन की वजह से ही इंडस्ट्री में हैं। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से बॉलीवुड इंडस्ट्री में नेपोटिज्म को लेकर बहस छिड़ी हुई है और कई सारे स्टार किड्स को ये कहते हुए निशाना बनाया जा रहा है कि वे इंडस्ट्री में अपने टैलेंट की वजह से नहीं हैं बल्कि अपने फैमिली बैकग्राउंड की वजह से हैं। जब यही सवाल श्रुति हासन से पूछा गया तो उन्होंने इसका बेबाकी के साथ जवाब दिया।

श्रुति हासन ने कहा, ‘मेरे लिए फिल्मों के दरवाजे यकीनन मेरे सरनेम की वजह से ही खुले हैं। इस बात से अगर मैं इंकार करती हूं तो ये किसी गुनाह से कम नहीं होगा। लेकिन पिछले कई सालों में अपने काम के एक्सपीरियंस के दौरान हमने जाना है कि तमिल और तेलुगु सिनेमा का काम बॉलीवुड से थोड़ा अलग होता है। आपका फिल्मी बैकग्राउंड से होना सिर्फ एक फिल्म तक के लिए मायने रखता है। जब आप इंडस्ट्री में एक फिल्म कर लेते हैं उसके बाद सब कुछ आपकी परफॉर्मेंस पर निर्भर करता है।’

श्रुति ने आगे कहा, ‘साउथ फिल्मों में आप चाहें जैसी फैमिली से आते हों, आपकी परफॉर्मेंस के बेस पर ही आपको काम मिलता है। लेकिन शायद बॉलीवुड में ऐसा नहीं होता है। बॉलीवुड में चीजें अलग तरह से होती है।’

श्रुति की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह हाल ही में फिल्म ‘यारा’ में नजर आई हैं। तिग्मांशू धूलिया के निर्देशन में बनी इस फिल्म में श्रुति के अलावा विद्युत जामवाल, अमित साध, विजय वर्मा और केनी बासुमत्री लीड रोल में थे।