अब इस खास अंदाज में रामायण’ की कहानी कहेंगे पुनीत इस्सर

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) बी.आर. चोपड़ा की ‘महाभारत’ में दुर्योधन की भूमिका निभाने वाले मशहूर अभिनेता पुनीत इस्सर को लेकर एक खास खबर सामने आई है. अभिनेता बहुत जल्द दर्शकों के सामने ‘रामायण’ को एक अलग अंदाज में पेश करने जा रहे हैं. जी हां, एक म्यूजिकल प्ले के जरिए पुनीत इस्सर रामायण की कहानी सुनाएंगे.

इस खास अंदाज में रामायण’ की कहानी कहेंगे पुनीत इस्सर
इस शो का नाम ‘जय श्री राम – रामायण’ है, जिसे लेकर अभिनेता काफी एक्साइटेड हैं. वहीं भारत में सफल प्रदर्शन के बाद इस शो को  अमेरिका और कनाडा में भी प्रीमियर किया जाएगा. इस मचअवेटेड प्ले की अवधि 15 मिनट के अंतराल सहित 2 घंटे 45 मिनट होगी. जानकारी दे दें कि इस शो में 13 साउंड ट्रैक और एक लाइव बैकग्राउंड स्कोर होगा. बता दें कि पुनीत इस्सर और सिद्धांत इस्सर ने इस शो के डायरेक्टर, राइटर और प्रोड्यूसर तीनों ही हैं.

बेहद एक्साइटेड हैं अभिनेता
वहीं अपने इस म्यूजिकल शो के बारे में बात करते हुए पुनीत इस्सर ने कहा कि ”मैं अमेरिका और कनाडा के दर्शकों को इस कथा के माध्यम से भारतीय कलात्मकता और प्रतिभा की एक झलक पेश करने वाले इस भव्य प्रीमियर को लेकर एक्साइटेड हूं. यह न केवल एक प्राचीन भारतीय महाकाव्य है, बल्कि यह शो धार्मिक विषयों से हटकर मानवीय रिश्तों और मानवता के मूल्यों को भी बेहतरीन तरीसे के पेश करता है.”

उन्होंने आगे कहा, “यह शो आज की पीढ़ी के लिए जरूरी है. अपने परफॉर्मेंस के जरिए मैं इस को और भी ज्यादा एंटरटेनिंग बनाने की पूरी कोशिश करूंगा. मैं नई यादें बनाने के लिए काफी एक्साइटेड हूं.’

इन किरदारों में नजर आएंगे सितारे
बता दें कि इस शो में पुनीत इस्सर रावण के किरदार में नजर आएंगे और हनुमान का रोल विंदू दारा सिंह निभाएंगे. वहीं सीता के रूप में शिल्पा रायज़ादा और राम के रूप में सिद्धांत इस्सर होंगे.

विदेशों में भी होगी इस सो का प्रीमियर
वहीं पुनीत इस्सर अपने इस शो को डलास, कैलिफोर्निया, बे एरिया, लॉस एंजिल्स, न्यू जर्सी, शिकागो, ह्यूस्टन, टोरंटो, वैंकूवर, रैले, नॉर्थ कैरोलिना, बोस्टन सहित अमेरिका और कनाडा के कई स्थानों पर पेश किया जाएगा. बता दें कि ये शो अप्रैल मिड से मई तक चलेगा.