सुकेश को नजरंदाज करती थीं नोरा:BMW और महंगे गिफ्ट पिंकी ने ऑफर किए

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) इकोनॉमिक ऑफेंसेस विंग (EOW) ने ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग केस में गुरुवार को नोरा फतेही से पूछताछ की है। पुलिस के स्पेशल कमिश्नर रविंद्र यादव का कहना है कि एक्ट्रेस के जीजा को 2021 में सुकेश ने 65 लाख की बीएमडब्ल्यू कार गिफ्ट की थी। इसके पहले बुधवार को जैकलीन फर्नांडिस से भी लगभग आठ घंटे तक पूछताछ की गई थी, लेकिन दोनों ही एक्ट्रेसेस का इस केस से कोई डायरेक्ट कनेक्शन नहीं है।

सुकेश से नोरा कभी नहीं मिली थीं
सूत्रों के मुताबिक, नोरा चंद्रशेखर से कभी नहीं मिली थीं। उन्होंने सिर्फ दो बार व्हाट्सएप के जरिए सुकेश से बात की थी। पिंकी ईरानी का कोड वर्ड एंजल था, ईरानी ने नोरा से खुद को एंजल के नाम से इंट्रोड्यूस किया था। EOW ऑफिसर ने कहा कि सुकेश बार-बार ईरानी के जरिए एक्ट्रेस से कॉन्टैक्ट करने की कोशिश करता था, लेकिन वो उसे इग्नोर कर देती थीं। वहीं जैकलीन, सुकेश से इतनी प्रभावित थीं कि उससे शादी करना चाहती थीं।

सुकेश ने नोरा को ऑफर की थी BMW कार
दिल्ली पुलिस ने पूछताछ के लिए नोरा फतेही, महबूब उर्फ बॉबी खान और पिंकी ईरानी को बुलाया । पूछताछ के दौरान, नोरा ने बताया कि इवेंट में सुकेश ने उन्हें BMW कार गिफ्ट में देने के लिए कहा था, लेकिन नोरा ने लेने से इंकार कर दिया था। हालांकि, एक्ट्रेस ने कबूल किया कि उन्होंने इस कार को महबूब को गिफ्ट करने के लिए कहा था।

सुकेश से नोरा कभी नहीं मिली थीं
सूत्रों के मुताबिक, नोरा चंद्रशेखर से कभी नहीं मिली थीं। उन्होंने सिर्फ दो बार व्हाट्सएप के जरिए सुकेश से बात की थी। पिंकी ईरानी ने नोरा से खुद को एंजल के नाम से इंट्रोड्यूस किया था। EOW ऑफिसर ने कहा कि सुकेश बार-बार ईरानी के जरिए एक्ट्रेस से कॉन्टैक्ट करने की कोशिश करता था, लेकिन वो उसे इग्नोर कर देती थीं। नोरा ने दावा किया कि उन्हें शेखर का फोन आया था, जिस पर एक्ट्रेस ने आगे की बातचीत के लिए बॉबी का नंबर दिया । पुलिस ने नोरा से पूछा कि उन्हें हकीकत में कब लगा कि सुकेश को लेकर कुछ तो गड़बड़ है। जिस पर नोरा ने कहा कि जब उन्हें सुकेश से लगातार कॉल और मैसेज आने लगे और वो उन्हें खूब गिफ्ट्स भेजने लगा। तब नोरा ने सुकेश और उसके मैनेजर से दूरी बना ली। वहीं  पुलिस अधिकारी ने कहा कि नोरा ने सभी सवालों के जवाब दिए। पूछताछ में पता चला कि चंद्रशेखर की ओर से जनवरी में ईरानी ने फतेही से संपर्क किया था

नोरा ने सुकेश से तोड़ दिए थे कॉन्टेक्ट्स
रविंद्र यादव ने कहा, “जैकलीन के लिए और भी परेशानी है क्योंकि उसने सुकेश के क्रिमिनल रिकॉर्ड को जानने के बाद भी उसके साथ संबंध नहीं तोड़े। लेकिन नोरा को जब शक हुआ कि कुछ गड़बड़ है, तो उन्होंने सुकेश के साथ सारे कॉन्टेक्ट्स तोड़ दिए थे।” साथ ही बताया कि तीनों के स्टेटमेंट रिकॉर्ड कर लिए गए हैं। नोरा के इस केस में गवाह बनने की संभावना है, लेकिन जांच अभी भी जारी है।

सुकेश ने तिहाड़ जेल में बैठकर की 200 करोड़ की ठगी
सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े केस में सबसे पहले दिल्ली पुलिस में FIR दर्ज हुई थी। उस FIR पर दिल्ली EOW ने अगस्त में जांच शुरू की। इस मामले में ED ने भी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू कर दी थी। सुकेश पर आरोप है कि उसने रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर शिविंदर सिंह और मालविंदर सिंह को जेल से बाहर निकलवाने का झांसा देकर उनकी पत्नियों से 200 करोड़ से अधिक की ठगी की।

सुकेश खुद को कभी PM ऑफिस और कभी गृह मंत्रालय से जुड़ा अधिकारी बताता। उसकी इस धोखाधड़ी में तिहाड़ जेल के कई अफसर भी शामिल थे। सुकेश इन सभी को मोटी रकम देता था। ED ने 24 अगस्त को चेन्नई में सुकेश का सी-फेसिंग बंगला सीज कर लिया था। बंगले से 82.5 लाख रुपए, 2 किलो सोना और 12 से ज्यादा लग्जरी कारें जब्त की गई थीं।