भारत बंद को लेकर नहीं दिखा कोई असर, बाजार और मार्किट पहले ​जैसे खुले

National Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) संयुक्त किसान मोर्चा के तहफ से भारत बंद का कोई असर देखने को नहीं मिला। पूर्वांचल में भी भारत बंद का सुबह से कोई खास असर नजर नहीं आया है। वाराणसी सहित अन्य जिलों सोनभद्र, बलिया, मऊ, गाजीपुर, आजमगढ़, जौनपुर, मीरजापुर, भदोही और चंदौली आदि में किसान मोर्चा की ओर से सोमवार को भारत बंद का आयोजन किया गया था। कुछ जगहों पर प्रतीकात्‍मक विरोध और धरना का आयोजन किया गया। हालांकि, बाजार या मार्किट बंद कराने जैसा कुछ भी देखने को नहीं मिला है।

आजमगढ़ के फूलपुर तहसील के अंबारी स्थित इंडियन बैंक के पास काले कानून के एक वर्ष बीतने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा ज्ञापन दिया गया। किसान बिल के एक वर्ष बीतने पर कांग्रेस के जिला महासचिव शाहिद शादाब एवं किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र यादव के नेतृत्व में कोतवाली प्रभारी सुशील दुबे को ज्ञापन दिया गया। कांग्रेस किसान जिलाध्यक्ष बिरेन्द्र यादव एवं कांग्रेस के जिला महासचिव शाहिद शादाब ने कहा कि एक साल से किसान बिल के खिलाफ किसान आंदोलनरत है। अगर इस किसान विरोधी बिल काले कानून को वापस नही लिया जाता है तो आंदोलन आगे भी जारी रहेगा। इस अवसर पर शादाब अहमद, महमूद, बांकेलाल यादव, तैयब अहमद , राजेश यादव, विवेक विश्वकर्मा, सौरभ यादव आदि रहे।

बलिया के सिकंदरपुर में बंदी को लेकर किसान संघर्ष मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सुबह रैली निकालकर भारत बंद सफल बनाने की अपील की। इस दौरान काफी सुरक्षा व्‍यवस्‍था भी मौजूद रही। वहीं जिले के अन्‍य क्षेत्रों में किसान मोर्चा के सोमवार को भारत बंद का यहां बिल्कुल असर नहीं दिखाई पड़ा। अन्य दिनों की भांति समस्त व्यवसायिक प्रतिष्ठान, बाजार, हाट, छोटे से बड़े सभी दुकान खुले रहे। मार्गों पर आवागमन भी पहले की तरह ही चलता रहा। क्षेत्र के समस्त स्कूल,कॉलेज एवं अन्य प्रतिष्ठान सामान्यतः खुले रहे। भारत बंद के समर्थक भी कहीं नहीं दिखाई पड़े।

जौनपुर जिले में किसान मोर्चा की तरफ से भारत बंद को लेकर जनपद में सोेमवार सुबह दस बजे से कोई खास असर नहीं दिखा। व्यावसायिक प्रतिष्ठान, केंद्र व राज्य सरकार के सभी कार्यलयों में आमदिनों की तरह काम-काज होता रहा। रेल, परिवहन निगम और प्राइवेट वाहनों के आवागमन भी सामान्य रहे। जिला व पुलिस प्रसाशन बंद के आह्वान को देखते हुए एहतियात के तौर पर पूरी तरह मुस्तैद रहे। फिलहाल कहीं से किसी अप्रिय घटना की कोई ख़बर नहीं रही, कुल मिलाकर जौनपुर में भारत बंद पूरी तरह बेअसर रहा।

सोनभद्र में भारत बंद पूरी तरह से बेअसर नजर आया। जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण बाजारों तक सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान खुले रहे। सरकारी सेवाओं, स्कूल कालेजों पर भी इसका कोई प्रभाव नहीं रहा। दोपहर तक बाजार बंद कराने के लिए किसी भी किसान संगठन या राजनीतिक दल सड़क पर नहीं दिखा। पुलिस इसे लेकर सक्रिय दिख रही तो चक्रमण के साथ पुलिसकर्मियों की सतर्क नजर आए।

मऊ जनपद में भारत बंद पूरी तरह से बेअसर नजर आया। जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण बाजारों तक सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान खुले रहे। सरकारी सेवाओं, स्कूल कालेजों पर भी इसका कोई प्रभाव नहीं। दोपहर तक बंदी को लेकर किसी भी किसान संगठन या राजनीतिक दल सड़क पर नजर नहीं आया। गाजीपुर चौराहे से लेकर आजमगढ़ मोड़ तक पुलिस इसे लेकर सक्रिय दिख रही है। कहीं चक्रमण तो कहीं पुलिसकर्मियों की तैनाती भी रही।

गाजीपुर जनपद में भारत बंद का अधिक असर नहीं रहा। जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण बाजारों तक सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान खुले हुए हैं। सरकारी सेवाओं, स्कूल कालेजों पर भी इसका कोई प्रभाव नहीं दिख रहा है। अभी तक बंद कराने के लिए कोई भी किसान संगठन या राजनीतिक दल सड़क पर नहीं दिख रहे हैं, लेकिन जगह-जगह पुलिस फोर्स तैनात की गई है। फायर ब्रिगेड के वाहन भी लगे हुए हैं। अभी तक कहीं किसी संगठन द्वारा बंद कराने की सूचना नहीं है। वहीं दोपहर में मरदह में कम्युनिस्ट संगठनों के आह्वान पर कृषि बिल के विरोध में भारत बंद के समर्थन में मरदह कस्बे में जुलूस निकाल कर बैठक कर कृषि बिल वापस लेने की मांग की।