कोरोना से ठीक हुए मरीजों को घर पहुंचने को नहीं मिलेगी एंबुलेंस

Health /Sanitation

(www.arya-tv.com) अब अस्पतालों में भर्ती कोरोना वायरस से ठीक हो जाएंगे तो उन्हें सरकारी एंबुलेंस से घर नहीं छोड़ा जाएगा। इसके साथ अन्य रोगियों को भी घर जाने के लिए एम्बुलेंस नहीं मिलेगी। यह फैसला प्रदेश सरकार ने किया है।

इस सिलसिले में नेशनल हेल्थ मिशन के निदेशक विजय विश्वास पंत ने सभी सीएमओ को पत्र भेजा है। मिशन निदेशक के इस आदेश के बाद कोरोना से वायरस से ठीक हुए मरीजों को अपने घर पहुंचने में अत्यन्त दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

मिशन निदेशक ने आदेश दिए हैं कि 108 और लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस अभी तक कोरोना के किसी भी मरीज और अन्य मर्ज  के रोगियों को घर भेजने के लिए इस्तेमाल हो रही थीं, लेकिन अब किसी भी मरीज को घर नहीं पहुंचाएंगी। ये एम्बुलेन्स कोरोना के गंभीर मरीजों और आकस्मिक चिकित्सा वाले रोगियों को घर से  लाने के लिए इस्तेमाल की जाएंगी। अब तक ये एंबुलेंस कोरोना वायरस से ठीक हो गए मरीजों और अन्य रोगियों को  अस्पताल से घर तक पहुंचाने में इस्तेमाल हो रही थीं। इसके चलते कोरोना के गंभीर और आकस्मिक चिकित्सा के मरीजों को लाने में विलम्ब होता है।

अपने आदेश में विजय विश्वास पंत ने यह भी कहा  है कि यदि किसी मरीज को एंबुलेंस से घर तक  बहुत पहुंचाना जरूरी हुआ तो इसके लिए मिशन निदेशक या चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक से अनुमति लेनी होगी।